Breaking News

मुरादाबाद में शादी का कार्ड दिखाने से मिलेगी अनुदान राशि, दिव्यांगजनों को सहूलियत

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. दिव्यांगजनों को उत्तर प्रदेश सरकार से मिलने वाली शादी अनुदान की धनराशि के लिए अधिक भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. अब उन्हें शादी का पंजीकरण रजिस्ट्रार कार्यालय में कराने के बाद प्रमाण पत्र लेने की भी जरूरत नहीं है. केवल शादी का कार्ड दिखाकर अनुदान की रकम मिल जाएगी. सरकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए कई सुविधाएं देती है. दिव्यांगजन को शादी अनुदान पाने के लिए अब सहूलियत होगी.

हाल में इस बाबत आए आदेश की जानकारी अधिकारी और कर्मचारी सभी को दे रहे हैं. इससे दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिल सकेगा. इस वर्ष लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक पांच दिव्यांग जोड़ों ने शादी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा दिव्यांगता का प्रमाण देने के बाद मुरादाबाद जिले में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में आवेदन कर पेंशन लेने वालों की संख्या 12,814 है. हालांकि, कई दिव्यांग ऐसे भी हैं जो दिव्यांगता का प्रमाण पत्र रखते हैं, लेकिन सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.

दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब दिव्यांगजन जोड़े को शादी अनुदान की प्रोत्साहन राशि पाने के लिए चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. अनुदान राशि के ऑनलाइन आवेदन करते समय अन्य प्रपत्रों के साथ शादी कार्ड भी मान्य होगा. इससे संबंधित दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण निदेशालय लखनऊ का आदेश मिल गया है. इसका लाभ दिव्यांगजनों को शादी अनुदान के लिए दिलाएंगे.

Tags: Local18, Marriage ceremony, Moradabad News, Shaadi, Up news in hindi

Source link

About dp

Check Also

उत्तर प्रदेश एक इस कारीगर ने बनाया राम मंदिर के लिए ताला, जो होगा विशेष उपहार , वजन सुन उड़ जायेगे होश

उत्साह और भक्ति से जुड़े अलीगढ़ के एक बुजुर्ग कारीगर ने अयोध्या में बन रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *