Breaking News

खन्ना में NH पर खड़े ट्रक से टकराई बस: ड्राइवर की मौत; 5 लोग बाल बाल बचे, दिल्ली से अमृतसर जा रही थी टूरिस्ट गाड़ी

खन्ना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक अशोक कुमार का फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

मृतक अशोक कुमार का फाइल फोटो।

पंजाब के खन्ना में NH-1 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां सिटी थाना 1 के सामने सड़क के बीच खड़े कंटेनर के पीछे टूरिस्ट बस टकरा गई। हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई। कंडक्टर और कंपनी के कुक समेत 5 लोग बाल बाल बच गए। बस जम्मू कश्मीर में टूर के लिए बुक की गई थी। अमृतसर से टूर लेकर जाना था और बस दिल्ली से अमृतसर जा रही थी।

हादसे के बाद मौके से कंटेनर चालक फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार अशोक कुमार (57) निवासी गांव कुटी गुरवारा थाना डलगाऊं जिला राय बरेली (उत्तर प्रदेश) ट्रीव मूर्ति ट्रेवल हरिद्वार उत्तर प्रदेश की कंपनी की बस पर बतौर ड्राइवर काम करता था। यह बस जम्मू कश्मीर के टूर के लिए बुक हुई थी। अमृतसर से टूर जाना था। अशोक कुमार बस को लेकर अमृतसर जा रहा थे। खन्ना में सिटी थाना 1 के सामने फ्लाई ओवर के ऊपर एक कंटेनर सड़क के बीच खड़ा था।

बीच सड़क खड़े कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में लिया।

बीच सड़क खड़े कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में लिया।

ट्रैफिक को बचाते हुए हादसे का शिकार हुआ बस ड्राइवर
अशोक कुमार नेशनल हाइवे पर जाने वाली दूसरे ट्रैफिक को बचाते हुए खुद हादसे का शिकार हो गया। अशोक कुमार की बस कंटेनर के पीछे टकरा गई। इस हादसे में अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार कंडक्टर, कंपनी के कुक और तीन अन्य सवारियों को चोटें लगीं।

आरोपी कंटेनर ड्राइवर की तलाश जारी
हादसे की जांच कर रहे ASI मदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने कंटेनर के चालक सलीम निवासी खलोका भुनरी, पहाड़ी भरतपुर (राजस्थान) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। कंटेनर पुलिस के कब्जे में है। आरोपी की तलाश की जा रही है। ASI ने बताया कि यह मामला मृतक अशोक कुमार के बेटे रंजीत कुमार यादव की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

About dp

Check Also

महिलाओ को पंजाब सरकार कर रही आर्थिक मदद , हर महीने खाते में आएंगे एक हजार रूपये

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने महिलाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना शुरू की है, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *