Breaking News

हौसलों की उड़ान को पंख: टॉपर्स छात्रों ने किया आसमान से रायपुर की सैर, कहा- खूब पढ़ेंगे, हेलीकॉप्टर से उड़ेंगे

मन में यदि हौसलों की उड़ान हो तो सपनों को पंख जरूर लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सत्र 2023 के 10वीं और 12वीं के के टॉपर्स छात्रों के साथ। 10 और 12 वीं के टॉपर बच्चों ने रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद लिया। उत्साहित बच्चों के लिए यह सफर काफी रोमांचकारी रहा। वर्ष 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले 89 छात्रों ने राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड से जॉय राइड का आनंद लिया।

 



बच्चों ने साझा किए अनुभव 

बातचीत में कोरबा जिले के विशेष पिछड़ी बिरहोर जनजाति के कक्षा 12वीं के छात्र सुकसम ने बताया कि मुख्यमंत्री की ये पहल काफी अच्छी है। इससे हम जैसे और भी पिछड़े समुदाय से आने वाले लोगों को प्रावीण्य सूची में आने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।


विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ की कक्षा 12 वीं की छात्रा प्रिया रोहरा ने हेलीकॉप्टर ज्यायराइड के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा छोटे से शहर से आकर यहां हेलीकॉप्टर में बैठना किसी सपने से कम नहीं है। 

 


माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 49 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जनजाति के अपने-अपने वर्ग में 10 वी  पांच और 12 वी  के पांच सहित कुल  10 बच्चों ने टॉप किया इन बच्चों को   कराया गया। साल 2022 में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त 125 मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वादे के अनुरूप हेलीकॉप्टर में जॉय राइडिंग कराई गई थी।


स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा सचिव एस भारतीदासन, प्रमुख सचिव शिक्षा आलोक शुक्ला,सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल वीके गोयल, रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 


Source link

About dp

Check Also

छत्तीसगढ़ में 1.70 लाख महिलाओं को मिल राह है स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ , दाई-दीदी मोबाइल योजना है कारगर

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना द्वारा हुई जगह विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *