Breaking News

UP : पुलिस के लिए सिरदर्द बनी अतीक के परिवार की पांच महिलाएं, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से हैं वांटेड

Five women of Atiq family became a headache for the police, wanted after the Umesh Pal murder

अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अतीक के परिवार की पांच महिलाएं पुलिस के लिए सिरदर्द हो गई हैं। उमेश पाल हत्याकांड हुए तीन महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन पुलिस 50 हजार की इनामी शाइस्ता समेत किसी महिला को नहीं पकड़ पाई है। शाइस्ता के अलावा अतीक की बहन आयशा नूरी, भांजी मंतशा और उंजिला के साथ ही अशरफ की पत्नी जैनब को वांटेड किया गया है। अधिकारी अब इस बारे में बात करने से कतराते हैं।

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को उमेश पाल हत्याकांड की पहली एफआईआर में नामजद किया गया था। पुलिस ने शाइस्ता को मुख्य साजिशकर्ता के साथ ही अतीक के गिरोह का संचालक भी बताया था। पुलिस का यह भी आरोप था कि उमेश की हत्या करने वाले शूटरों को हथियार और रुपये शाइस्ता ने ही मुहैया कराए थे।

शाइस्ता की भूमिका को देखते हुए पुलिस ने उस पर पचास हजार का इनाम घोषित किया है। तलाश में ही पुलिस के अब तक कई लाख रुपये खर्च हो चुके हैं।प्रयागराज से लेकर कौशाम्बी तक शाइस्ता की तलाश पुलिस ने सैकड़ों गांव में दबिश दी। लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सैकड़ों मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए लेकिन अब तक शाइस्ता का कुछ पता नहीं चला है।

Source link

About dp

Check Also

उत्तर प्रदेश एक इस कारीगर ने बनाया राम मंदिर के लिए ताला, जो होगा विशेष उपहार , वजन सुन उड़ जायेगे होश

उत्साह और भक्ति से जुड़े अलीगढ़ के एक बुजुर्ग कारीगर ने अयोध्या में बन रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *