Breaking News

आबकारी मंत्री की ‘भाषा’ पर भड़के भाजपाई: कवासी लखमा का फूंका पुतला, थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग

chhattisgarh BJP workers filed complaint in police station against Excise Minister Kawasi Lakhma on controvers

कांकेर में आबकारी मंत्री के खिलाफ थाने में भाजपाइयों ने की शिकायत।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आए आबकारी मंत्री कवासी लखमा के विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है। मंत्री लखमा की ‘भाषा’ को लेकर भाजपाई भड़क गए हैं। जगदलपुर में शनिवार को भाजपाइयों ने मंत्री के खिलाफ थाने में शिकायत दी। वहीं कांकेर में उनका पुतला दहन करने करने के साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। भाजपा कार्यकर्ता आबकारी मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने हल्बी बोली में भाजपा के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें गाली दी है। 

यह भी पढ़ें…मंत्री कवासी लखमा की फिसली जुबान: भाजपा को लेकर हल्बी में अभद्र भाषा का किया प्रयोग, मामला हुआ वायरल

कांग्रेसी बौखलाहट में दे रहे अनाप-शनाप बयान

कांकेर में भाजपाइयों ने शहर के पुराने बस स्टैंड में आबकारी मंत्री लखमा का पुतला दहन किया। इसके बाद थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए शिकायत दी। भाजपाइयों का कहना है कि सत्ता जाने के डर से मंत्री और अन्य नेतागण अभद्र व अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। भाजपा के शहर मंडल प्रभारी दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को उजागर करने से इनके मुखिया और मंत्री बौखलाहट में हैं। अनाप-शनाप बयानबाजी के बाद अब गाली-गलौज पर उतर आए हैं। 

भाजपाई बोले- आहत महसूस कर रहे

वहीं जगदलपुर में भी भाजपाइयों ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सपन देवांगन ने कहा कि, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सार्वजनिक रूप से भाजपा सगंठन और पदाधिकारियों के लिए हल्बी में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। इससे काफी आहत महसूस कर रहे हैं। अपने वक्तव को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित भी किया। इसी के चलते सोशल मीडिया में प्रसारित विडियो क्लिप की सीडी और मंत्री लखमा के विरुद्ध कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया है। 

आदिवासी नायकों की प्रतिमा अनावरण में फिसली जबान

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा कांकेर के अंतागढ़ में आदिवासी नायकों की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान पहले तो उन्होंने आदिवासी नायकों के बारे में बात की फिर अचानक वह भाजपा पर हमलावर हो गए। वह भाजपा के गौठान निरीक्षण और मई महीने में गौठानों में मवेशी ढूंढने की बात कह रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने भाजपा को लेकर हल्बी भाषा में अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

Source link

About dp

Check Also

छत्तीसगढ़ में 1.70 लाख महिलाओं को मिल राह है स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ , दाई-दीदी मोबाइल योजना है कारगर

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना द्वारा हुई जगह विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *