Breaking News

शिकारियों के घर छापा,जमीन खोदकर निकाली गई तेंदुए की खाल: हिरण के सींग, जिंदा जंगली सुअर, हथियार बरामद, 3 वन्यजीव तस्कर फरार

गरियाबंदएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
सर्चिंग में जिंदा जंगली सुअर भी बरामद। - Dainik Bhaskar

सर्चिंग में जिंदा जंगली सुअर भी बरामद।

गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी अभयारण्य प्रशासन ने ओडिशा के कारकापानी, पाटदहरा और सुनाबेड़ा इलाके में शुक्रवार को छापा मारा। प्रशासन ने यहां से तेंदुए की खाल, जिंदा जंगली सुअर, हिरण के सींग और शिकार में इस्तेमाल हथियार बरामद किए हैं। 3 दिन पहले पकड़े गए शिकारियों की निशानदेही पर ये कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को उदंती सीतानदी अभयारण्य प्रशासन ने ओडिशा के वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। अभयारण्य क्षेत्र से लगे ओडिशा के कारकापानी, पाटदहरा और सुनाबेड़ा गांव में छापेमार कार्रवाई की गई। यहां 3 आरोपियों के घर से जमीन में गाड़ कर रखे तेंदुए की खाल, जिंदा जंगली सूअर, हिरण के सींग और हथियार बरामद किए गए।

3 आरोपियों के घर से जमीन में गाड़कर रखे तेंदुए की खाल, हिरण के सींग और हथियार बरामद किए गए।

3 आरोपियों के घर से जमीन में गाड़कर रखे तेंदुए की खाल, हिरण के सींग और हथियार बरामद किए गए।

वहीं जिन 3 वन्यजीव तस्करों के घर से ये सब बरामद किया गया है, वे फरार हो गए हैं। उनकी तलाश भी की जा रही है। सर्चिंग में 50 कर्मचारियों की टीम लगी थी, वहीं नक्सली इलाका होने के चलते इस बार CRPF की भी मदद ली गई। कार्रवाई की पुष्टि उदंती सीतानदी अभयारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन ने की है।

उदंती सीतानदी अभयारण्य प्रशासन ने ओडिशा के वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया।

उदंती सीतानदी अभयारण्य प्रशासन ने ओडिशा के वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया।

बाघ की खाल बरामद, तेंदुआ, भालू, कोटरी का मांस जब्त

2 दिन पहले गरियाबंद जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। तस्करों के पास से बाघ की खाल, 4 जिंदा मोर और बड़ी मात्रा में तेंदुआ, भालू, मोर के खाल, दांत-नाखून जब्त किए गए थे। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद और वन परिक्षेत्र खरियार ओडिशा की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

आरोपियों के घर से जिंदा जंगली सूअर भी बरामद।

आरोपियों के घर से जिंदा जंगली सूअर भी बरामद।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद में गठित एंटी पोचिंग टीम को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर से लगे ग्राम खुडूपानी के निवासी बदन मांझी ने एक बाघ का शिकार कर उसके खाल को अपने घर में रखा है। इसके बाद 3 जून को एंटी पोटिंग टीम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व और वन परिक्षेत्र खरियार ओडिशा के स्टाफ ने संयुक्त रूप से सर्च वारंट जारी कर बदन मांझी के घर की तलाशी ली।

50 कर्मचारियों की टीम सर्चिंग ऑपरेशन में रही शामिल।

50 कर्मचारियों की टीम सर्चिंग ऑपरेशन में रही शामिल।

आरोपी ग्रामीण के घर से बाघ की खाल, 4 जिंदा मोर के बच्चे, बड़ी मात्रा में तीर-कमान, फंदा, तार और शिकार करने की अन्य सामग्री बरामद हुई। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर वन परिक्षेत्र कार्यालय खरियार ओडिशा ले जाया गया। पूछताछ में ग्रामीण ने बताया कि ग्राम चिखलचुंवा निवासी खगेश्वर मांझी, ग्राम पाठदरहा निवासी विद्याधर मांझी, बड़मांझी, सचिन मांझी और ग्राम भालुडोंगरी निवासी अच्युतानंद मांझी के घर पर भी वन्यप्राणियों के खाल और अन्य अवशेष हैं।

आरोपी के घर से बाघ की खाल भी बरामद। तेंदुआ, भालू, कोटरी, मुर्गी, साही का भी शिकार।

आरोपी के घर से बाघ की खाल भी बरामद। तेंदुआ, भालू, कोटरी, मुर्गी, साही का भी शिकार।

जानकारी मिलने पर इन पांचों के घर की भी तलाशी संयुक्त टीम ने ली, जिसमें तेंदुए के नाखून, मांस, पंजा, भालू का पंजा, प्राइवेट पार्ट, साही मुर्गी की आंत, मोर के पंख, कोटरी का मांस, भरमार बंदूक, तीर, कमान, जाली बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। बाघ के शिकार की पुष्टि ने एक बार फिर से वन विभाग को चिंता में डाल दिया है।

बंदूक, वन्यजीवों के दांत, नाखून और अन्य अवशेष भी जब्त।

बंदूक, वन्यजीवों के दांत, नाखून और अन्य अवशेष भी जब्त।

इन 5 गिरफ्तार आरोपियों को खरियार कोर्ट में पेश किया गया। पांचों आरोपियों के नाम बदन मांझी (45 वर्ष), निवासी खाडुपानी, सचिन मांझी (36 वर्ष), निवासी पाठदरहा, बड़ा मांझी (61 वर्ष), निवासी पाठदरहा, अच्युतानंद मांझी (23 वर्ष), निवासी भालुडोंगरी, खगेश्वर मांझी (62 वर्ष), निवासी चिखलाचुंवा, जिला नुवापाड़ा (ओडिशा) हैं।

आरोपियों के घर तलाशी में मिले वन्यप्राणियों के अंग और अन्य अवशेष।

आरोपियों के घर तलाशी में मिले वन्यप्राणियों के अंग और अन्य अवशेष।

वहीं एक आरोपी विद्याधर मांझी (31 वर्ष) निवासी पाठदरहा को डिटेन कर उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एंटी पोचिंग टीम को 5 जून को सुपुर्द किया गया है। विद्याधर को वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के कुकरार बीट से लगे ओडिशा वनक्षेत्र सुनाधस जलप्रपात के पास घटनास्थल की शिनाख्त करने के लिए ले गए, जहां आरोपी द्वारा खाल के छिपे होने की जगह बताई गई। 6 जून को आरोपी ने अन्य शिकारियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

About dp

Check Also

छत्तीसगढ़ में 1.70 लाख महिलाओं को मिल राह है स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ , दाई-दीदी मोबाइल योजना है कारगर

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना द्वारा हुई जगह विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *