Breaking News

लुधियाना में ट्रैफिक मार्शलों का मिसयूज: लोगों के वाहन रोकने पर ADGP को शिकायत, 7 दिन में अधिकारियों से मांगा जवाब

लुधियाना24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब के लुधियाना में यातायात को सुचारु रखने के लिए मुख्य स्थलों और चौक पर ट्रैफिक मार्शल व वालंटियर तैनात किए गए है। लेकिन ट्रैफिक को सही से चलाने की जगह ये वालंटियर पुलिस मुलाजिमों के कहने पर लोगों के वाहनों को खुद ही चौकों और नाकों पर रोकने लगे हैं।

BRS नगर निवासी कपिल अरोड़ा ने ट्रैफिक पुलिस के जोन-3 के दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ADGP को शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने कहा कि ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए लगे वालंटियरों का इस्तेमाल वाहनों को रोकने के लिए पुलिस कर रही है। चौकों पर सरेआम लोगों के वाहनों को वालंटियर रोक रहे हैं।

चौक पर तैनात ट्रैफिक वालंटियर। (फाइल फोटो)

चौक पर तैनात ट्रैफिक वालंटियर। (फाइल फोटो)

ADGP ने इस मामले की जांच पुलिस कमिश्नर, पुलिस उपायुक्त या सहायक पुलिस कमिश्नर रैंक के अधिकारी से करवाने का अनुरोध किया है। वहीं सात दिनों के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) भी मांगी गई है।

कर्मचारियों की वीडियो भी बनाई
शिकायतकर्ता ने कहा कि नगर निगम के जोन-डी कार्यालय के पास इस मामले में शामिल ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की वीडियो भी बनाई है। उन्होंने कहा कि जब इस बारे में पुलिस अधिकारियों से पूछा तो उनमें से एक पुलिसकर्मी ने उन्हें धमकी दी कि वीडियो बनाने और तस्वीरें लेने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता ने कहा कि ADGP अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लें।

अब ट्रैफिक मार्शल के बारे में जानिए
चंडीगढ़ की तर्ज पर जनवरी 2020 में ट्रैफिक मार्शल योजना शुरू की गई थी। लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर 336 निवासियों ने पंजीकरण कराया था और कोविड अवधि के दौरान यह संख्या बढ़कर लगभग 5000 हो गई थी।

सूत्रों के मुताबिक शहर में फिलहाल गिने-चुने मार्शल ही सक्रिय हैं। इन मार्शलों में 20 से 62 वर्ष की आयु के व्यक्ति शामिल हैं, जो एक से तीन घंटे का समय निकालकर यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए पुलिस की सहायता करने के लिए स्वेच्छा से शामिल होते हैं।

Source link

About dp

Check Also

महिलाओ को पंजाब सरकार कर रही आर्थिक मदद , हर महीने खाते में आएंगे एक हजार रूपये

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने महिलाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना शुरू की है, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *