Breaking News

बंगाल नौकरी भर्ती घोटाले में प्र‍िंस‍िपल सेक्रेटरी पर CBI ने कसा श‍िकंजा

हाइलाइट्स

ऐसी कई फाइलें जिन पर शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव मनीष जैन के हस्ताक्षर
जैन से उनकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ को दोबारा बुलाया गया है
राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ के दौरान सामने आया था प्रमुख सच‍िव जैन का नाम

कोलकाता. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने राज्य में सरकारी नौकरियों में भर्ती (WB Job Scam Case) में कथित अनियमितताओं की जांच के संबंध में पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव मनीष जैन (Manish Jain) को तलब किया है. जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मनीष जैन को शहर में एजेंसी के कार्यालय में बृहस्पतिवार को सुबह उसके अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ के दौरान मनीष जैन का नाम सामने आया था. चटर्जी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने ED के समक्ष पेश होने से किया इनकार, पत्र लिखकर बताई वजह

मनीष जैन को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मनीष जैन पिछले साल इस मामले में सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे, तब उनसे 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा क‍ि भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में मनीष जैन को कल पूछताछ के लिए हमारे कार्यालय आने को कहा गया है. हमारे अधिकारी कुछ सवालों के साथ तैयार हैं.

उन्होंने बताया कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि मनीष जैन को भर्ती प्रक्रिया में कुछ अनियमितताओं की जानकारी थी. अधिकारी ने कहा क‍ि मनीष जैन से उनकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जाएगी. ऐसी कई फाइल हैं जिन पर उनके हस्ताक्षर हैं. इससे साबित होता है कि उन्हें भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के बारे में जानकारी थी.

” isDesktop=”true” id=”6514161″ >

उन्होंने बताया कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि मनीष जैन को भर्ती प्रक्रिया में कुछ अनियमितताओं की जानकारी थी. अधिकारी ने कहा क‍ि मनीष जैन से उनकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जाएगी. ऐसी कई फाइल हैं जिन पर उनके हस्ताक्षर हैं. इससे साबित होता है कि उन्हें भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के बारे में जानकारी थी.

Tags: Abhishek Banerjee, CBI, TMC, West bengal, West bengal news



Source : https://hindi.news18.com/news/nation/west-bengal-school-teachers-job-scam-case-cbi-summons-to-principal-secretary-of-school-edu-dept-will-appear-tomorrow-6514161.html

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *