Breaking News

Satyaprem Ki Katha में कार्तिक आर्यन संग होंगी कियारा आडवाणी, विवाद के बाद बदला फिल्म का नाम

कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। दर्शकों के सामने एक बार फिर से ‘भूल भुलैया 2‘ की जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है। जी हां, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अगली फिल्म की तैयारियां जोरों पर हैं। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा‘ (Satyaprem Ki Katha) में दोनों कलाकार साथ में दिखेंगे। फिल्म का नाम पहले ‘सत्यनारायण की कथा‘ था जिसे बदला गया है। कियारा आडवाणी 31 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर कार्तिक ने एक मोशन पोस्टर वीडियो रिलीज कर इसकी जानकारी दी।

कार्तिक और कियारा की फिल्म


रिलीज किए गए मोशन पोस्टर वीडियो में कार्तिक और कियारा रोमांटिक पोज दे रहे हैं। इसके साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे कथा। तुम्हारा सत्यप्रेम। #SatyapremKiKatha. ‘ कार्तिक के पोस्ट पर फिल्म के निर्देशक समीर विद्वांस ने कमेंट किया, ‘मेरे सत्यप्रेम और कथा।‘ फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फैन्स कर रहे थे इंतजार


कार्तिक के फैन्स लंबे समय से उनकी इस फिल्म के अपडेट को लेकर इंतजार में थे। फिल्म का ऐलान काफी पहले ही कर दिया गया था। बीते महीने की शुरुआत में #AskKartik सेशन के दौरान जब एक यूजर ने कार्तिक से पूछा कि ‘भाई सुंदर सुशील लुक सत्यनारायण की कथा कब आउट करोगे?‘ उस वक्त कार्तिक ने जवाब दिया, ‘जल्द ही आपको अपने मदहोश लुक और हीरोइन से मिलवाएंगे।‘


 

विवाद के बाद बदला नाम


बता दें कि पहले फिल्म का नाम ‘सत्यनारायण की कथा‘ था। नाम पर विवाद हुआ तो निर्देशक ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि वो फिल्म के नाम में बदलाव की प्रक्रिया कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘फिल्म सत्यनारायण की कथा के टाइटल को बदलने का फैसला लिया है। हम किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते। इस वजह से ये फैसला लिया। फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम इस फैसले के पूर्ण समर्थन में है। हम जल्द ही एक नए नाम का ऐलान करेंगे।‘ 

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *