Breaking News

गुजरात: खाना पैक कराने पहुंचे दलित की होटल मालिक ने की जमकर पिटाई, दर्दनाक मौत

वड़ोदरा. गुजरात के महिसागर जिले की खानपुर तालुका में खाने-पीने की चीजों को लेकर हुई बहस के बाद एक होटल मालिक और उसके कर्मचारी ने 45 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित की पहचान राजू उर्फ जयंती चौहान के रूप में हुई है. उसे वडोदरा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक की मौत के बाद इस मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है.

पुलिस के अनुसार कहासुनी के दौरान होटल मालिक और उसके कर्मचारी ने दलित व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर जातिसूचक टिप्पणियां कीं. बाकोर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय राजू वांकर की घटना के दो दिन बाद शुक्रवार रात वड़ोदरा के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दलित नेता एवं कांग्रेस पार्टी के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने आरोपियों को ‘‘जातिवादी गुंडा’’ करार देते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.

कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने लगाया आरोप
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की सूरत में जिग्नेश मेवाणी ने प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी. प्राथमिकी के मुताबिक, “ऑटोरिक्शा चालक वांकर सात जून को खाना खाने के लिए होटल पहुंचा था. भोजन के बाद उसने होटल कर्मियों से घर ले जाने के लिए खाना पैक करने को भी कहा.” प्राथमिकी के अनुसार, “हालांकि, जब वांकर ने यह कहते हुए पैक किए गए खाने की मात्रा पर आपत्ति जताई कि यह उसके द्वारा चुकाई गई राशि के मुकाबले काफी कम है, तो दोनों आरोपी उससे लड़ने लगे और उसके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां करने लगे. इसके बाद उन्होंने वांकर की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.”

पिटाई के बाद अचानक बिगड़ी वांकर की हालत
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, वांकर होटल से घर लौटा और परिजनों को घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि रात में वांकर ने पेट में जबरदस्त दर्द होने की शिकायत की, जिसके बाद उसकी पत्नी उसे महिसागर के सरकारी अस्पताल ले गई. पुलिस अधिकारी के अनुसार, वांकर को बाद में पंचमहल जिले के गोधरा शहर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां से उसे वड़ोदरा के एसएसजी अस्पताल ले जाया गया.

आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज
अधिकारी ने बताया कि एसएसजी अस्पताल में वांकर का ऑपरेशन किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (किसी को उकसाने के लिए जानबूझकर उसका अपमान करना), 506 (2) (आपराधिक धमकी) और 114 (अपराध के दौरान उसके लिए उकसाना) के अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि बांकर की मौत के बाद मामले में भादंसं की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ दी गई है.

घटना के खिलाफ जिग्नेश मेवाणी ने किया आंदोलन का ऐलान
इस बीच, जिग्नेश मेवाणी ने दलित व्यक्ति की मौत को लेकर विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया और आरोप लगाया कि उसकी मौत ‘‘जातिवादी गुंडों’’ की पिटाई के कारण हुई, जिससे उसका लिवर खराब हो गया. मेवाणी ने कहा कि वह आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.

पाटन में भी हो चुकी है घटना
इसके पहले गुजरात के पाटन जिले में चार जून को ग्रामीणों ने एक दलित व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसका अंगूठा काट दिया क्योंकि उसके भतीजे ने स्कूल के खेल के मैदान में एक मैच के दौरान क्रिकेट की गेंद उठा ली थी. यह घटना काकोशी गांव की है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Tags: Dalit, Gujarat crime news, Gujarat Police



Source : https://hindi.news18.com/news/nation/dalit-youth-beaten-to-death-by-hotel-owner-over-food-in-gujarat-khanpur-congress-jignesh-mevani-alleges-6478649.html

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *