Breaking News

Delhi IMD Alert: दिल्ली में अभी तीन दिन और सताएगी गर्मी, इस दिन मिलेगी राहत; मानसून को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट

ऐप पर पढ़ें

Delhi Weather IMD Updates: राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का हाल बुरा है। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में अधिकतम 43 और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान लगाया है। इस दौरान लोगों को गर्मी और ज्यादा सताएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि राजधानी में एक जुलाई तक मानसून पहुंच सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, 14 जुलाई यानी बुधवार से तापमान में कुछ कमी देखने को मिलेगी। राजधानी में अगले कुछ दिन हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में अगले चार से पांच दिन तेज हवाएं चल सकती हैं। शाम के समय 20 से 30 किलोमीटर की गति से हवा चलने की संभावना  है। फिलहाल, गर्मी से राहत की संभावना बेहद कम है। 

मध्यम श्रेणी में रही दिल्ली की हवा 

राजधानी में चल रही तेज हवा के चलते प्रदूषण में काफी कमी देखने को मिल रही है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को 136 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। मुंडका एवं एनएसआईटी द्वारका इलाके में वायु का स्तर खराब श्रेणी में रहा। सबसे कम प्रदूषित इलाका मथुरा रोड रहा, जहां एक्यूआई 77 दर्ज किया गया। वहीं, अरविंदो मार्ग पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 95 दर्ज किया गया। 



Source : https://www.livehindustan.com/ncr/story-delhi-imd-monsoon-alert-delhi-weather-update-10-june-delhi-rain-next-june-weather-forecast-thunderstorm-weather-today-in-hindi-aaj-ka-mausam-8287361.html

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *