Breaking News

क्या अजित हैं नाराज, क्यों नहीं दी NCP में कोई नई जिम्मेदारी? पवार ने बताई वजह

नई दिल्ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया. शरद पवार की इस घोषणा को पार्टी में एक पीढ़ीगत बदलाव के साथ ही भतीजे अजित पवार को दरकिनार करने के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि उन्हें इस बड़े फेरबदल में कोई पद नहीं दिया गया.

हालांकि इसे लेकर शरद पवार ने सफाई देते हुए कहा, ‘अजीत पवार के बारे में जो कहा जा रहा है कि वह नाराज हैं वो बिल्कुल गलत है. अजित पवार के पास महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता की पहले से ही बड़ी ज़िम्मेदारी है.’

वहीं अपनी बेटी सुप्रिया सुले और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा, ‘दोनों कार्यकारी अध्यक्ष का नाम साथियों ने ही सुझाया था, तब अध्यक्ष के साथ-साथ कार्यकारी अध्यक्ष के नए पद तैयार किए गए और इनका नाम फाइनल किया गया है.’

विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर भी दिया जवाब
वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष के पीएम उम्मीदवार को लेकर न्यूज18 इंडिया के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि चुनाव नतीजे के बाद ही पीएम के चेहरे पर सोच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या शरद पवार के फैसले से खुश हैं भतीजे अजित? NCP का जिम्मा सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को मिलने पर क्या बोले

शरद पवार ने कहा, ‘पीएम का चेहरा या पीएम का उम्मीदवार हमारा विषय नहीं है. 1976-77 में किसी को प्रोजेक्ट नहीं किया गया था. चुनाव के बाद मोरारजी देसाई का चयन हुआ था. हमारी सोच यह है कि लोगों के सामने एक विकल्प दें, मिलकर चुनाव लडेंगे तो विकल्प दे सकते हैं  और जब रिजल्ट आएगा तब आगे की बात सोच सकते हैं.’

एनसीपी प्रमुख ने इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा, ‘एक सुझाव आया है कि जहां जो पार्टी मजबूत है, वहां बाकी विपक्ष की पार्टियां साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार दें. ये सुझाव आया है, जिस पर पटना में चर्चा होगी. कितने सफल होंगे ये चर्चा के बाद पता चलेगा.’

Tags: Ajit Pawar, Maharashtra Politics, NCP, Sharad pawar



Source : https://hindi.news18.com/news/nation/sharad-pawar-explains-why-no-new-role-for-nephew-ajit-after-naming-daughter-supriya-sule-and-praful-patel-as-ncp-working-presidents-6478479.html

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *