Breaking News

IPO हो तो ऐसा: 7 महीने में ₹122 से बढ़कर ₹826 हुआ भाव, अब 1 बोनस शेयर और तगड़ा डिविडेड देगी कंपनी

ऐप पर पढ़ें

NSE SME IPO: स्मॉल-कैप आईटी कंपनी वैरेनियम क्लाउड (Varanium Cloud) के निवेशकों को एक के बाद एक शानदार मुनाफा होने वाला है। दरअसल, कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus share) और डिविडेंड (Dividend) दोनों देने जा रही है। साथ ही स्टॉक स्प्लिट (Stock split) भी करेगी। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट (Record date) तय कर दी है। बता दें कि शुक्रवार को कंपनी के शेयर 826.55 रुपये पर बंद हुए थे। इसका मार्केट कैप ₹830 करोड़ है। कंपनी के शेयर एनएसई पर लिस्टेड है। 

2022 में आया था IPO

एनएसई एसएमई स्टॉक का आईपीओ सितंबर 2022 में ₹122 प्रति इक्विटी शेयर के तय प्राइस बैंड पर शुरू किया गया था। यह एनएसई एसएमई बाजार में 27 सितंबर, 2022 को ₹131 प्रति इक्विटी शेयर पर लिस्ट हुआ  था। यानी आईपीओ प्राइस से 7% प्रीमियम पर इसकी लिस्टिंग हुई थी। कंपनी के शेयर 2023 के मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। अब यह 1:1 बोनस शेयर और 1:2 स्टॉक विभाजन के लिए एक रिकॉर्ड डेट  तय  की है। इसने अपने पात्र शेयरधारकों के लिए लाभांश की भी घोषणा की है।

14 दिन से लगातार टूट रहा यह शेयर, ₹9 पर आ गया भाव, एक्सपर्ट बोले- तुरंत बेच दें, और गिरेगा भाव

कंपनी ने क्या कहा

Varanium Cloud ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि “बोर्ड ने 7  रुपये की दर से डिविडेंड की सिफारिश की है। लाभांश भुगतान कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (“एजीएम”) में सदस्यों की स्वीकृति के अधीन है। एक अलग एक्सचेंज फाइलिंग में, वैरेनियम क्लाउड ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि “सेबी के विनियम 42 (सूचीकरण बाध्यताएं और प्रकटीकरण आवश्यकताएं), विनियम, 2015 के अनुसार हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने मंगलवार, 9 मई, 2023 को निर्धारित किया है।” 

1 महीने से दौड़ रहा 9 रुपये वाला यह शेयर, बिकने वाली है कंपनी, ये हैं खरीदार!​​​​​​​

मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान, कंपनी ने मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान ₹13.32 करोड़ की तुलना में ₹150.32 करोड़ की शुद्ध आय दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2023 में इसकी शुद्ध आय वित्त वर्ष 22 में ₹35.35 करोड़ के मुकाबले ₹383.37 करोड़ थी। Q4FY23 के दौरान, कंपनी का शुद्ध व्यय Q4FY22 के दौरान ₹20.36 करोड़ की तुलना में ₹107.95 करोड़ रहा और वित्त वर्ष 23 में इसका शुद्ध खर्च वित्त वर्ष 22 में ₹23.40 करोड़ के मुकाबले ₹266.19 करोड़ तक पहुंच गया।

 

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *