Breaking News

अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक में सुना गया ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड, जानें पीएम मोदी के संदेश पर किसने क्या कहा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को देश के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न जगहों पर सुना गया. अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से लेकर ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने पीएम मोदी के इस खास संबोधन का लाइव प्रसारण किया.

लंदन स्थित भारत भवन में केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड सुना. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हमें इतने ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद नहीं थी. मुझे लगता है कि पूरे इंग्लैंड से समूचा प्रवासी समुदाय यहां इंडिया हाउस में है… यह इस बात का भी संकेत है कि लोगों का पीएम मोदी पर भरोसा है.’

ये भी पढ़ें- ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी- कई बार भावुक हुआ, दोबारा करनी पड़ी रिकॉर्डिंग

भारत भवन में केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह के साथ भारतीय उच्चायुक्त विजय दुरईस्वामी, प्रसिद्ध गायिका रागेश्वरी और जाने-माने लेखक अमीश त्रिपाठी ने भी प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सुना.

मन की बात का 100वां एपिसोड ऐतिहासिक रहा
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका ने न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय के साथ, जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब के जालंघर में  ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड सुना. इसके अलावा दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर भी पीएम मोदी के इस मासिक कार्यक्रम को सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. बीजेपी मुख्यालय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल सहित पार्टी के विभिन्न नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना.

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat’s 100th Episode में पीएम मोदी ने उपनिषद के एक मंत्र का किया जिक्र, मतलब भी बताया

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने न्यूज़ 18 इंडिया से ख़ास बातचीत में कहा कि मन की बात का 100वां एपिसोड ऐतिहासिक रहा. वहीं राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आध्यात्मिक यात्रा के लिए मन बड़ा करने की जरूरत होती है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाया.’

सामाजिक बदलाव का आंदोलन
उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई के विले पार्ले स्थित डहाणूकर महाविद्यालय में ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड सुना. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई अन्य पार्टी नेता भी उनके साथ मौजूद थे. इस कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ सिर्फ एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, यह बेहतरी के लिए सामाजिक बदलाव का आंदोलन है. यह लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति का मंच है.’

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मन की बात का 100वां एपिसोड देखने के बाद कहा, ‘एक सामाजिक आंदोनल बन गया है. एक जनक्रांति बन गई है. प्रधानमंत्री जी की मन की बात से एक तरफ देश में अच्छे काम कर रहे लाख लोग देश के सामने आते हैं और कई लोगों की प्रेरणा बन जाते हैं.’

Tags: Mann Ki Baat, Narendra modi

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *