Breaking News

LIVE: सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला आज, जानिए दिल्ली-एनसीआर की बड़ी खबरें

आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की जमानत पर फैसला आज

आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की जमानत पर फैसला आज

दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी(आप) के सीनियर नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की एक जमानत अर्जी का फैसला आज होने की उम्मीद है। विशेष अदालत ने सीबीआई केस में दाखिल नेता की अर्जी पर अपना आदेश 31 मार्च तक के लिए सुरक्षित रखा था। इस केस में सिसोदिया की गिरफ्तारी 26 फरवरी को हुई थी और वह 6 मार्च तक रिमांड पर रहे। न्यायिक हिरासत के तहत जेल पहुंचे ही थे कि 9 मार्च को उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिमांड पर ले लिया। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी केस में भी उन्होंने जमानत के लिए अर्जी दी है, जिस पर अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होनी है।

कोरोना पर सीएम केजरीवाल करेंगे बैठक

कोरोना पर सीएम केजरीवाल करेंगे बैठक

दिल्ली सरकार कोविड-19 की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को इस संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गुरुवार को कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए उन्होंने बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक, महामारी विज्ञानी और विषाणु विशेषज्ञ शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘हमने स्थिति की समीक्षा की। हमने अस्पतालों को लक्षण वाले मरीजों को कोरोना वायरस संबंधी जांच का सुझाव दिया है। अस्पताल आने वाले लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई है।’

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *