Breaking News

Pakistan Economic Crisis- जरूरी साजो-सामान से भरे कंटेंनर बंदरगाहों पर अटके, लेकिन पाकिस्‍तान ने छुड़ाई लग्‍जरी चीजें…

हाइलाइट्स

पाकिस्तान विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहा है, जिसने लगभग सभी आयातों को रोक दिया है.
आर्थिक संकट के बीच भी पाकिस्तान ने 2000 लग्जरी कार इम्पोर्ट करने की अनुमति दी है.
आवश्यक वस्तुओं की खेप बंदरगाहों पर अटकी हुई है.

नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों आर्थिक तंगी से बेहाल है. लेकिन कंगाली (Pakistan Economic Crisis) के बाद भी यहां लोगों के शौक कम नहीं हो रहे हैं. खराब स्थिति के बावजूद लक्जरी कारों का नवाबी शौक लोग पाल रहे हैं. डॉन अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, संकटग्रस्त पाकिस्तान ने 2,000 से अधिक लग्जरी वाहनों (Pakistan Imported Luxury Cars) को आयात करने की अनुमति दी. वहीं आवश्यक वस्तुओं की खेप बंदरगाहों पर अटकी हुई है.

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार पाकिस्तान विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहा है, जिसने लगभग सभी आयातों को रोक दिया है. वहीं एक तत्काल बेलआउट पैकेज के बारे में बात करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की एक टीम इस सप्ताह देश का दौरा करने वाली है. डॉन अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने साल 2022 के जुलाई से दिसंबर के बीच 164 लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों का आयात किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने पिछले छह महीनों में ऐसे लगभग 1,990 वाहनों का आयात किया है.

पढ़ें- पाकिस्तान: और बढ़ेगी महंगाई की मार, IMF के दबाव में सरकार, बिजली-गैस के दाम और टैक्स बढ़ाकर जुटाएगी 200 अरब

वरिष्ठ कस्टम अधिकारियों ने अखबार को बताया कि ज्यादातर आयात जुलाई से सितंबर के बीच हुआ है. अक्टूबर से दिसंबर तक बहुत कम संख्या में कारों का आयात किया गया है. वहीं दूसरी ओर, बंदरगाहों पर आवश्यक वस्तुओं और औद्योगिक सामानों के 5,000 से अधिक कंटेनर अटके हुए थे. पाकिस्तान का विदेशी भंडार गिरकर 3.7 अरब डॉलर हो गया है, जो रिकॉर्ड स्तर पर है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान इस समय महंगाई से जूझ रहा है. साथ ही साल 2022 में आए विनाशकारी बाढ़ के बाद देश में बिजली की भी भंयकर कमी हो गई है. हाल के दिनों में पाकिस्तान को अपने सबसे लंबे और व्यापक ब्लैकआउट से जूझना पड़ा है. इस बीच खबर यह भी है कि संकट के जवाब में पाकिस्तान के स्टेट बैंक ने इस महीने की शुरुआत में, खाद्य और चिकित्सा आपूर्ति को छोड़कर सभी आयातों के लिए क्रेडिट लेटर जारी करने से इनकार कर दिया था.

Tags: Economic crisis, Pakistan

About dp

Check Also

दूषित पेयजल या भोजन है आर्सेनिक का सबसे आम स्रोत, ये कैसे बनता है कैंसर का कारण?

यूनिवर्सिटी पार्क, (द कन्वरसेशन) : आर्सेनिक एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला तत्व है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *