Breaking News

दिल्ली के क्लब में घुसने से रोका तो मैनेजर पर ही चला दी गोली, तीनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: देर रात क्लब में तीन युवकों को जबरन घुसने से रोका तो एक ने फायरिंग कर दी। इससे एक शख्स जख्मी हो गया। आनंद विहार स्थित क्रॉस रिवर मॉल में हुई वारदात के तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से कारतूस का खाली खोल बरामद कर लिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं।

जतिन सिंह उर्फ गोलू (24) परिवार समेत मानसरोवर पार्क इलाके के न्यू मॉडर्न शाहदरा में रहते हैं। वो इवेंट मैनेजर का काम करते हैं। आनंद विहार स्थित क्रॉस रिवर मॉल के बी-विंग्स क्लब में उनका साउंड सिस्टम लगा हुआ है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 28-29 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे वो क्लब से सिस्टम चेक करने के बाद गेट के बाहर आ रहे थे। सीलमपुर निवासी सलमान, बिट्टू और फैज कुरैशी क्लब के भीतर आने के लिए बाउंसर से झगड़ा कर रहे थे।

जबरन क्लब में घुसने पर उन्होंने तीनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन वो गोली मारने की धमकी देते हुए भीतर जाने पर अड़े हुए थे। इस पर जतिन ने उन्हें दादागीरी नहीं दिखाने की चेतावनी दी और चले जाने को कह दिया। आरोप है कि फैज कुरैशी गोली मारने को कहने लगा और बिट्टू ने हामी भरते हुए निपटाने की बात कही। सलमान ने तुरंत पिस्टल निकाली और उनकी तरफ फायर झोंक दिया। ये गोली उनकी कमर पर लगी। जख्मी हालत में जतिन को अस्पताल ले जाया गया।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *