Breaking News

Delhi Pollution: दिल्ली में फिर खराब हुई हवा, रोके गए इमारतों, सड़कों के निर्माण के काम, प्रदूषण पर लेटेस्ट अपडेट जानिए

नई दिल्ली: बीते गुरुवार शाम से ही तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए सीएक्यूएम (CAQM) ने शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-3 लागू कर दिया है। इसके तहत अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Pollution Update) में निजी निर्माण नहीं हो सकेंगे। साथ ही एनसीआर से संबंधित राज्य सरकारों को डीजल की बीएस-4 और पेट्रोल की बीएस-3 गाड़ियों पर रोक लगाने की सलाह दी गई है।

नए साल में लोगों को हो सकती है परेशानी
राजधानी में पिछले साल की तरह इस बार भी सलाह पर यह रोक लगाई जाती है तो नए साल का जश्न मनाने वाले काफी लोगों को परेशानियां आ सकती हैं। सीएक्यूएम ने बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए शुक्रवार को सब कमिटी की इमरजेंसी मीटिंग की। इस मीटिंग में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के आधार पर जानकारी दी कि शुक्रवार को राजधानी में प्रदूषण का स्तर 399 रहा है। यह गंभीर से महज दो पॉइंट नीचे है। मौजूदा हालात में प्रदूषण के और अधिक बढ़ने की संभावना है। अगले दो दिन 31 दिसंबर और एक जनवरी 2023 को यह गंभीर स्तर पर रहेगा।

कब लागू किया जता है ग्रैप स्टेज-3
इस पूर्वानुमान के बाद सब कमिटी ने ग्रैप के स्टेज-3 को लागू कर दिया है। स्टेज-3 गंभीर स्तर के पूर्वानुमान के आधार पर लागू किया जाता है। जब एक्यूआई 401 से 450 के बीच रहे तो उसे गंभीर स्तर का प्रदूषण माना जाता है। सभी संबंधित जिलों व राज्यों को ग्रैप-3 को लेकर जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। राजधानी में इस बार 5 अक्टूबर से ग्रैप के स्टेज-1 और 19 अक्टूबर से स्टेज-2 को लागू किया गया था। इससे पूर्व इसी महीने 4 दिसंबर को अचानक प्रदूषण गंभीर स्तर में पहुंचने के बाद इसे लागू किया गया। लेकिन लागू जब तक किया गया प्रदूषण कम होना शुरू हो गया था। इसके बाद 7 दिसंबर को ग्रैप के स्टेज-3 को वापस ले लिया गया।

झेलना पड़ सकता है इस साल का दूसरा स्मॉग एपीसोड
आने वाले दिनों में लोगों को इस साल का दूसरा स्मॉग एपीसोड झेलना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी तक प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना रहेगा। स्मॉग की चादर लोगों को अधिक परेशान करेगी। शनिवार व रविवार को घना कोहरा भी रहेगा। ऐसे में स्मॉग की मोटी परत राजधानी पर तन सकती है।

इस सीजन की बात करें तो इस बार स्मॉग एपीसोड के मामले में लोगों को राहत रही है। जब प्रदूषण लगातार दो या इससे अधिक दिनों तक गंभीर स्थिति में बना रहे तो उसे ‘स्मॉग एपीसोड’ कहते हैं। इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस सर्दियों में राजधानी में पहली बार प्रदूषण एक नवंबर को गंभीर स्तर पर पहुंचा। उस दिन प्रदूषण स्तर 424 रहा। इसके बाद 3 और 4 नवंबर को प्रदूषण गंभीर स्तर पर रहा। उक्त दोनों दिन एक्यूआई 450 और 447 रहा। इसके बाद 4 दिसंबर को एक्यूआई 407, 19 दिसंबर को 410 रहा।

शुक्रवार को कैसा था प्रदूषण का हाल
अब शुक्रवार शाम को इसका स्तर 400 तक पहुंच गया। राजधानी के कई हिस्सों में प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना रहा। आधी से अधिक दिल्ली इस समय गंभीर स्तर के प्रदूषण में सांस लेने को मजबूर है। अलीपुर का एक्यूआई 416, शादीपुर का 402, एनएसआईटी द्वारका का 424, आर के पुरम का 416, पंजाबी बाग का 415, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का 418, नेहरू नगर का 431, सेक्टर-8 द्वारका का 417, पटपड़गंज का 418, डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज का 412, अशोक विहार का 412, सोनिया विहार का 423, जहांगीरपुरी का 419, रोहिणी का 424, विवेक विहार का 412, नजफगढ़ का 404, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम का 422, नरेला का 425, फेज-2 ओखला का 408, वजीरपुर का 433, बवाना का 430, श्री अरबिंदो मार्ग का 420, पूसा का 408, मुंडका का 435 रहा।

आनंद विहार का AQI
फरीदाबाद का AQI
नोएडा का AQI

आगे कैसी रहेगी हवा
आईआईटीएम पुणे के अनुसार 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2023 को प्रदूषण गंभीर स्तर पर रहेगा। इसके बाद 2 जनवरी को यह बेहद खराब स्तर पर आ सकता है। इसके बाद अगले छह दिनों तक प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर बना रहेगा। शुक्रवार को हवाओं की गति 8 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। 31 दिसंबर को घना कोहरा भी रहेगा और हवाओं की गति में भी सुधार नहीं होगा। इसके बाद एक जनवरी को हवाओं की गति महज 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रह सकती है। इससे प्रदूषण में और थोड़ा इजाफा हो सकता है। सफर के पूर्वानुमान के अनुसार एक जनवरी को हवाओं की स्पीड काफी कमजोर रहेगी। ऐसे में यदि सख्त कदम नहीं उठाए गए तो प्रदूषण काफी परेशान कर सकता है।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *