Breaking News

Delhi: नशा तस्करी में दो अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, एक करोड़ से ज्यादा की हेरोइन बरामद

arrest symbol

arrest symbol
– फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

द्वारका जिला नारकोटिक्स दस्ता ने मादक द्रव्य की तस्करी करने वाले दो अफ्रीकी नागरिकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक किलो से ज्यादा मात्रा में हेरोइन बरामद की है। इसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस इनसे पूछताछ कर मादक द्रव्य की सप्लाई करने वाले की तलाश कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारकोटिक्स दस्ता द्वारका इलाके में मादक द्रव्य की सप्लाई करने वालों पर नजर रख रही थी। 26 अक्तूबर को पुलिस को विदेशी नागरिक सैमुअल के बारे में पता चला जो उत्तम नगर में हेरोइन की बिक्री करता है। उसके बारे में जानकारी मिली कि वह होली चौक के पास हस्तसाल विहार में रहता है। पुलिस टीम ने उसके घर पर दबिश दी। पुलिस टीम के देखते ही उसने दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर गई और अफ्रीकी नागरिक सैमुअल को पकड़ लिया। वह नाइजीरिया का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से दो पॉलीथिन बरामद हुई, जिसमें 907 ग्राम हेरोइन मिली।

वहीं, नारकोटिक्स दस्ते में तैनात एएसआई विनोद को 30 अक्तूबर को पता चला कि विदेशी जोसफ हेरोइन की बिक्री करता है और वह मोहन गार्डन इलाके में रहता है। टीम गठित कर पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी पिछले गेट से बाहर निकलकर भागने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से 370 ग्राम हेरोइन मिली, जिसे उसने एक पॉलीथिन में छिपाकर रखा था। जोसफ भी नाइजीरिया का रहने वाला है।

विस्तार

द्वारका जिला नारकोटिक्स दस्ता ने मादक द्रव्य की तस्करी करने वाले दो अफ्रीकी नागरिकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक किलो से ज्यादा मात्रा में हेरोइन बरामद की है। इसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस इनसे पूछताछ कर मादक द्रव्य की सप्लाई करने वाले की तलाश कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारकोटिक्स दस्ता द्वारका इलाके में मादक द्रव्य की सप्लाई करने वालों पर नजर रख रही थी। 26 अक्तूबर को पुलिस को विदेशी नागरिक सैमुअल के बारे में पता चला जो उत्तम नगर में हेरोइन की बिक्री करता है। उसके बारे में जानकारी मिली कि वह होली चौक के पास हस्तसाल विहार में रहता है। पुलिस टीम ने उसके घर पर दबिश दी। पुलिस टीम के देखते ही उसने दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर गई और अफ्रीकी नागरिक सैमुअल को पकड़ लिया। वह नाइजीरिया का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से दो पॉलीथिन बरामद हुई, जिसमें 907 ग्राम हेरोइन मिली।

वहीं, नारकोटिक्स दस्ते में तैनात एएसआई विनोद को 30 अक्तूबर को पता चला कि विदेशी जोसफ हेरोइन की बिक्री करता है और वह मोहन गार्डन इलाके में रहता है। टीम गठित कर पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी पिछले गेट से बाहर निकलकर भागने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से 370 ग्राम हेरोइन मिली, जिसे उसने एक पॉलीथिन में छिपाकर रखा था। जोसफ भी नाइजीरिया का रहने वाला है।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *