Breaking News

डीयू: आज से शुरू होगा स्पोर्ट्स कोटे का ट्रायल, साथ लाने होंगे ये जरूरी दस्तावेज

दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय
– फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

दिल्ली विश्वविद्यालय में सोमवार से स्पोर्ट्स कोटे के तहत स्नातक दाखिले के लिए ट्रायल शुरू होगा। कोरोना महामारी के दो साल बाद डीयू में स्पोर्ट्स ट्रायल का आयोजन होगा। ट्रायल का आयोजन डीयू के विभिन्न कॉलेजों में चार नवंबर तक किया जाएगा।

इससे पहले कोरोना के कारण बिना ट्रायल के छात्रों को दाखिला दिया जा रहा था। डीयू की ओर से ट्रायल को लेकर पूर्व में ही शेड्यूल को जारी कर दिया गया था। खेल कोटे में छात्राओं के लिए 27 और छात्रों के लिए 26 खेल हैं। जो छात्र खेल कोटे के तहत आवेदन कर रहे हैं, उन्हें खेल प्रमाण पत्र लगाने पर सीयूईटी और प्रमाण पत्रों में 25 फीसदी और परीक्षण देने पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी। 

कोटे के तहत संयुक्त खेल योग्यता (सीएसएम) के स्कोर को आधार बनाकर दाखिला मिलेगा।  डीयू ने स्पष्ट किया है कि आवंटित सीट को सुरक्षित रखने के लिए छात्रों को खेल प्रमाण पत्र में 200 में से 20 और खेल परीक्षण के लिए 400 में से 200 अंक प्राप्त करने हैं। वहीं, कोटे में दाखिला लेने वाले छात्रों का सीयूईटी अंक भी अनिवार्य है। डीयू के मुताबिक, जो छात्र ट्रायल के लिए पहुंचेंगे, उन्हें अपने साथ कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम  की आवेदन की प्रति और एक पहचान पत्र लाना होगा। 

यहां होंगे खेलों के ट्रायल 
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, लक्ष्मीबाई कॉलेज, वेंकेटेश्वर कॉलेज, एसजीबीटी खालसा कॉलेज,  रग्बी स्टेडियम, श्याम लाल कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पुल, आईआईटी दिल्ली,  हंसराज कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, छत्रसाल स्टेडियम, जीसस एंड मेरी कॉलेज और जिमनास्टिक हाल-सर्वोदय बाल विद्यालय आदि विद्यालयों में खेलों के ट्रायल होंगे। 

इन तारीखों पर होंगे ट्रायल 
31 अक्तूबर – डाइविंग, हॉकी, बेसबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, स्क्वैश, स्विमिंग, ताइक्वांडो, वालीबाल
एक नवंबर – सॉफ्टबॉल, टेनिस, आर्चरी, क्रिकेट, वेटलिफ्टिंग व जिम्नास्टिक
दो नवंबर -बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, फुटबाल, हाकी, जूडो कबड्डी, रेस्लिंग व क्रिकेट 
तीन नवंबर -शूटिंग, हैंडबॉल, फुटबाल, खो- खो व नेटबाल
चार नवंबर -टेबल टेनिस, शतरंज, फेंसिंग, हैंडबाल, कबड्डी

विस्तार

दिल्ली विश्वविद्यालय में सोमवार से स्पोर्ट्स कोटे के तहत स्नातक दाखिले के लिए ट्रायल शुरू होगा। कोरोना महामारी के दो साल बाद डीयू में स्पोर्ट्स ट्रायल का आयोजन होगा। ट्रायल का आयोजन डीयू के विभिन्न कॉलेजों में चार नवंबर तक किया जाएगा।

इससे पहले कोरोना के कारण बिना ट्रायल के छात्रों को दाखिला दिया जा रहा था। डीयू की ओर से ट्रायल को लेकर पूर्व में ही शेड्यूल को जारी कर दिया गया था। खेल कोटे में छात्राओं के लिए 27 और छात्रों के लिए 26 खेल हैं। जो छात्र खेल कोटे के तहत आवेदन कर रहे हैं, उन्हें खेल प्रमाण पत्र लगाने पर सीयूईटी और प्रमाण पत्रों में 25 फीसदी और परीक्षण देने पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी। 

कोटे के तहत संयुक्त खेल योग्यता (सीएसएम) के स्कोर को आधार बनाकर दाखिला मिलेगा।  डीयू ने स्पष्ट किया है कि आवंटित सीट को सुरक्षित रखने के लिए छात्रों को खेल प्रमाण पत्र में 200 में से 20 और खेल परीक्षण के लिए 400 में से 200 अंक प्राप्त करने हैं। वहीं, कोटे में दाखिला लेने वाले छात्रों का सीयूईटी अंक भी अनिवार्य है। डीयू के मुताबिक, जो छात्र ट्रायल के लिए पहुंचेंगे, उन्हें अपने साथ कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम  की आवेदन की प्रति और एक पहचान पत्र लाना होगा। 

यहां होंगे खेलों के ट्रायल 

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, लक्ष्मीबाई कॉलेज, वेंकेटेश्वर कॉलेज, एसजीबीटी खालसा कॉलेज,  रग्बी स्टेडियम, श्याम लाल कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पुल, आईआईटी दिल्ली,  हंसराज कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, छत्रसाल स्टेडियम, जीसस एंड मेरी कॉलेज और जिमनास्टिक हाल-सर्वोदय बाल विद्यालय आदि विद्यालयों में खेलों के ट्रायल होंगे। 

इन तारीखों पर होंगे ट्रायल 

31 अक्तूबर – डाइविंग, हॉकी, बेसबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, स्क्वैश, स्विमिंग, ताइक्वांडो, वालीबाल

एक नवंबर – सॉफ्टबॉल, टेनिस, आर्चरी, क्रिकेट, वेटलिफ्टिंग व जिम्नास्टिक

दो नवंबर -बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, फुटबाल, हाकी, जूडो कबड्डी, रेस्लिंग व क्रिकेट 

तीन नवंबर -शूटिंग, हैंडबॉल, फुटबाल, खो- खो व नेटबाल

चार नवंबर -टेबल टेनिस, शतरंज, फेंसिंग, हैंडबाल, कबड्डी

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *