Breaking News

खुद को बताता था CBI का ज्वाइंट डायरेक्टर, शादी का झांसा देकर ऐसे करता था फ्रॉड, दिल्ली के इस नटवरलाल की कहानी सुनिए

नई दिल्ली : कभी आईपीएस अफसर होने का दावा करते हुए लड़कियों को शादी का झांसा देता है तो कभी ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता है। मुंबई में इसी तरह बरगला कर लड़की का रेप किया तो जेल जाना पड़ा। इसके बावजूद वह हरकतों से बाज नहीं आया और दिल्ली के रोहिणी निवासी एक लड़की से रकम तक ऐंठी ली। कलई खुली तो इंटरनेट पर लड़की के प्राइवेट फोटो डाल दिए। पीड़िता ने रोहिणी जिले के साइबर थाने में शिकायत दी, जिसके बाद जबरन वसूली समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

खुद को बताया ज्वाइंट डायरेक्टर और सैलरी 70 लाख रुपये
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 35 साल की लड़की परिवार समेत रोहिणी में रहती है। पेशे से एडवोकेट है और पिता के साथ प्रैक्टिस करती है। मैट्रिमोनियल साइट्स पर मां उसके लिए लड़का खोज रही थीं। इसी दौरान 15 मई 2022 को 37 साल के एक लड़के के प्रोफाइल से ऑफर आया। खुद को एमएससी बताते हुए सरकारी जॉब में होने का दावा किया। सालाना सैलरी 50 से 70 लाख रुपये बताई थी। पीड़िता की मां ने कॉल कर नौकरी की जानकारी ली। आरोपी ने खुद को 2010 बैच का आईपीएस अफसर बताया और फिलहाल सीबीआई में जॉइंट डायरेक्टर के तौर तैनात होने का दावा किया।

दस्तावेज मांगने पर कहा कि लड़की से मुलाकात के बाद दिखाएगा
पीड़िता की मां ने आईपीएस होने के दावे की पुष्टि के लिए दस्तावेज मांगे तो कहने लगा कि लड़की से मिलने के बाद डॉक्युमेंट्स दिखाएगा। लड़की और आरोपी के बीच बातचीत हुई और दोनों रोहिणी इलाके में मिले। अगली मीटिंग घरवालों के बीच कराने को कहा तो वो उनके दिल्ली से बाहर होने का दावा करने लगा। इसके बाद लगातार कोई ना कोई बहाना बनाता रहा। इस दौरान लगातार पीड़िता से फोन पर बात करता था। आईपीएस अफसर होने की पुष्टि के लिए फिर से दस्तावेज मांगे। आरोपी ने पैन, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस और सीबीआई का आई-कार्ड वॉट्सऐप पर भेजे।

पीड़िता को भरोसा हो गया तो आरोपी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। कभी बैंक खाता फ्रीज होने और कभी किसी बहाने से पैसे मांगता। कैश और वॉलेट के जरिए 1.5 लाख रुपये लिए। एक दिन पीड़िता ने आरोपी को इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का अफसर बताते हुए शादी का झांसा देकर लड़की से रेप में ये पकड़ा जा चुका है। छानबीन करने पर मालूम हुआ कि आरोपी ने मुंबई में ये कारनामा किया था। पीड़िता ने आरोपी को कॉल किया, जो गाली-गलौज पर उतर आया। कहने लगा कि वो करीब 10 महीने जेल में भी रह चुका है।

फोटो अपलोड करने का भेजा मेसेज
पीड़िता का दावा है कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है। आरोपी ने परिजनों और रिश्तेदारों के नंबर पर धमकी वाले मेसेज भेजने लगा। सोशल साइट्स पर भी बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था। पीड़िता की बहन को 27 अक्टूबर को मेसेज भेजा कि इंटरनेट पर फोटो अपलोड कर दिए हैं। पीड़िता ने चेक किया तो आरोपी ने अपने साथ उनके प्राइवेट फोटो अपलोड कर रखे थे। आरोपी पैसे की डिमांड भी करने लगा। रकम नहीं देने पर पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी फोटो भेजने की धमकी दी। तंग आकर पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दी। पुलिस अब फोन नंबर, ई-वॉलेट और आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी का पता लगा रही है।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *