Breaking News

Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान की रैली में दिल दहला देने वाला हादसा, कंटेनर से कुचलकर महिला पत्रकार की मौत

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रैली में हादसा
कंटेनर से कुचलकर महिला पत्रकार की मौत, मचा हंगामा
सूचना मंत्री ने कहा- उनकी मौत सदमा लगने जैसी

इस्लामाबाद. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘हकीकी आजादी मार्च’ के दौरान उनके कंटेनर के नीचे कुचलकर एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार की मौत हो गई. इसके बाद मार्च को एक दिन के लिए रोकना पड़ा. मृतक पत्रकार की पहचान ‘चैनल 5’ की रिपोर्टर सदाफ नईम के रूप में हुई है. इसे लेकर इमरान खान ने कहा, ‘‘एक दुर्घटना के कारण हम आज का मार्च समाप्त कर रहे हैं. हमने यहीं रुकने का फैसला लिया है.’

खान ने महिला पत्रकार के परिवार के प्रति संवदेनाएं व्यक्त कीं और कहा कि वह उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. ‘हकीकी आजादी मार्च’ चौथे दिन सोमवार को अब कामोके से शुरू होगा. पहले इसे तीसरे दिन की समाप्ति पर ही गुजरांवाला पहुंचना था. जियो न्यूज की खबर के अनुसार, इमरान खान जिस कंटेनर में यात्रा कर रहे थे, सदाफ उसी से कुचली गई हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

इमरान के साक्षात्कार की कोशिश में गई जान
दुनियां टीवी की खबर के अनुसार, सदाफ अपने टीवी चैनल के लिए खान का साक्षात्कार करने की कोशिश कर रही थीं. वहीं, पत्रकार की मौत पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि सदाफ नईम बेहद जीवंत और परिश्रमी रिपोर्टर थीं. उन्होंने कहा कि वह मृतक की आत्मा और शोकाकुल परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे.

मंत्री मरियम ने जताया शोक
सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने भी सदाफ की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर खान के कंटेनर से कुचलकर पत्रकार की मौत कैसे हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से उसे (सदाफ) जानती थी. वह परिश्रमी पत्रकार थी और खान का साक्षात्कार करने के प्रयास में उसकी मृत्यु होना, सदमा लगने वाली बात है.’’

Tags: Imran khan, Pakistan news, World news

About dp

Check Also

दूषित पेयजल या भोजन है आर्सेनिक का सबसे आम स्रोत, ये कैसे बनता है कैंसर का कारण?

यूनिवर्सिटी पार्क, (द कन्वरसेशन) : आर्सेनिक एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला तत्व है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *