Breaking News

2 करोड़ का सोना लेकर जा रहा था कारोबारी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास लुट गया

नई दिल्ली: दिल्ली के पहाड़गंज में बुधवार दिनहदाड़े एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपये का सोना लूट लिया गया। वह होटल से निकलकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, उसी दौरान यह वारदात हुई। पुलिस को शक है कि इस मामले में किसी ने मुखबिरी की है।

रेलवे स्टेशन जाते वक्त हुई लूट
जानकारी के मुताबिक पहाड़गंज के होटल में एक कारोबारी रुके हुए थे। सुबह वह होटल से रेलवे स्टेशन के लिए निकले। जैसे ही वह रेलवे स्टेशन के नजदीक फ्लाइओवर के नीचे पहुंचे, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और सोना लूटकर ले गए। लूटे गए सोने की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस होटल के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।

पुलिस की वर्दी में था एक बदमाश, आंखों में मिर्च झोंक लूटा
पुलिस को लूट के बारे में सुबह पौने 5 बजे के करीब जानकारी मिली। पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि दो व्यक्ति दो बैग और जूलरी से भरे एक बॉक्स को चंडीगढ़ और लुधियाना ले जाने वाले थे। रास्ते में 4 लोगों ने उन्हें रुकवाया। एक आरोपी पुलिस वर्दी में था। दो बदमाशों ने जांच के नाम पर दोनों कारोबारियों को रोका। तभी बाकी के दो बदमाश भी पीछे से आ गए और कारोबारियों की आंख में मिर्च पावडर झोंक दिया और बैग के साथ-साथ जूलरी भरे बॉक्स को लेकर फरार हो गए। जूलरी की आनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसका दावा है कि उसके हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं और जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

अलग-अलग जगहों से आई थीं जूलरी की खेप
इस जूलरी की खेप मुंबई, अहमदाबाद, सूरत जैसे अलग-अलग जगहों से आई थीं, जिन्हें चंडीगढ़ और लुधियाना पहुंचाया जाना था। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 402, 392, 394, 34 और 506 के तहत केस दर्ज किया है।

About dp

Check Also

दिल्ली की आंगनबाड़ी मे काम करनें वाली महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की एक ख़ास पहल

इन दिनों दिल्ली सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *