Breaking News

Biparjoy Cyclone Live: गुजरात से टकराने से पहले ही कमजोर पड़ा बिपरजॉय चक्रवात, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

10:12 AM, 13-Jun-2023

गुजरात के नवसारी में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर लोगों को समुद्र में जाने से रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती हुई है।

09:52 AM, 13-Jun-2023

मुंबई में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव के कारण लोग समुद्र किनारे न जाएं, इसे सुनिश्चित करने के लिए मुंबई के जुहू बीच पर लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं।

09:30 AM, 13-Jun-2023

द्वारका में एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात करने की तैयारी

द्वारका में तैनात एनडीआरएफ टीम के कमांडर वेद प्रकाश ने कहा कि गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय के कारण एहतियातन एनडीआरएफ की एक टीम को यहां तैनात किया गया है। गांधीनगर से भी एक टीम को द्वारका भेजा गया है। चक्रवात के कारण अलग-अलग प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा होती है। हम हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं।

09:00 AM, 13-Jun-2023

चक्रवात के मद्देनजर कांडला बंदरगाह बंद

गुजरात: तुफानी चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर कांडला बंदरगाह को बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से सैकड़ों ट्रक गांधीधाम में ही फंस गए हैं।

08:39 AM, 13-Jun-2023

द्वारका के गोमती में हाई टाइड

गुजरात: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से द्वारका के गोमती घाट पर हाई टाइड देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा।

08:02 AM, 13-Jun-2023

महाराष्ट्र: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से मुंबई में मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखी गई।

07:48 AM, 13-Jun-2023

Biparjoy Cyclone Live: गुजरात से टकराने से पहले ही कमजोर पड़ा बिपरजॉय चक्रवात, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के तट से टकराने से पहले ही खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है। इस चक्रवात की वजह से गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि लोगों को इन क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी जारी है। आसपास के इलाकों में भी तेज हवाओं की वजह से पेड़ उखड़ कर गिर गए। दूसरी तरफ समुद्र में नावों को रोकने के लिए कोस्ट गार्ड ने भी गश्ती शुरू कर दी है। एनडीआरएफ की सात टीमों को गुजरात में तैनात किया गया है।




Source : https://www.amarujala.com/india-news/cyclone-biparjoy-live-news-and-updates-gujarat-maharashtra-landfall-wind-storm-news-in-hindi-2023-06-13

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *