Breaking News

Tonk: DST टीम की बड़ी कार्रवाई, दूनी थाना इलाके से 106 पेटी विस्फोटक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

106 boxes of explosives seized from Tok Dooni police station area, two accused arrested

विस्फोटक से भरा वाहन।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

टोंक जिले में पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज की गठित जिला स्पेशल टीम ने दूनी पुलिस थाना इलाके में खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देकर विस्फोटकों से भरी गाड़ी जब्त की है। इसमें जिलेटिन की छड़ों, डेटोनेटर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री से भरे 106 कार्टून जब्त किए गए हैं। साथ ही दो आरोपियों सांवरलाल कुमावत निवासी फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा और रामदेव लोधा निवासी दूनी को गिरफ्तार किया है। 

फिलहाल पुलिस के अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। प्राथमिक पूछताछ में बरामद विस्फोटक लाइसेंसधारी मेग्जिन फर्म का बताया जा रहा है। जिसे बारिश के चलते निर्धारित जगह के स्थान पर नहीं रख कर अन्य ठिकाने पर रख दिया गया था। फिलहाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बैरवा पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं और पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Source link

About dp

Check Also

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरु किया जन सूचना पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी

मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी द्वारा लॉंच किया गया राजस्थान जन सूचना पोर्टल (Rajasthan Jan Soochna …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *