Breaking News

G20 Summit: विदेश मंत्री जयशंकर ने बनारस में अनुसूचित जाति बूथ अध्यक्ष के घर किया नाश्ता, बोले- स्वादिष्ट था

G20 in Varanasi 2023 External Affairs Minister S Jaishankar Breakfast at Dalit Booth President Residence

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दलित बूथ अध्यक्ष के घर किया नाश्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जी-20 सम्मेलन के तहत होने वाली  बैठक की अध्यक्षता के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर वाराणसी दौरे पर हैं। रविवार सुबह विदेश मंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ अनुसूचति जाति की बूथ अध्यक्ष सुजाता घोसिया के आवास पर मोटे अनाज का नाश्ता किया। सुजाता बड़ी मलदहिया स्थित बूथ नंबर 286 की बूथ अध्यक्ष हैं। मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि नाश्ता काफी स्वादिष्ट था। बताया कि आज से जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं।

इसमें खाद्य सुरक्षा, अनाज, उर्वरक और श्रीअन्न समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा होगा। बूथ अध्यक्ष सुजाता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोग एक दिन पहले से ही विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए थे। मेरा पूरा परिवार घर की साफ-सफाई में जुटा था। उनके जैसी शक्तिशाली हस्ती हमारे घर आई, मुझे काफी खुशी है।

विदेश मंत्री आज दोपहर काशी विद्यापीठ स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित भारतीय विदेश नीति उद्देश्य व विशेषताएं विषयक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। 

ये भी पढ़ें: सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे बनारस, जी-20 मेहमानों के साथ करेंगे गाला डिनर



Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/external-affairs-minister-s-jaishankar-breakfast-at-dalit-booth-president-residence-in-varanasi-2023-06-11

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *