Breaking News

Karnal: चोरी का माल नाले के अंदर से बरामद, चोर ने छिपाकर रखा था 80 लाख का सामान

Karnal: Stolen goods of 80 Lakh recovered from inside the drain

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद

विस्तार

हरियाणा के करनाल के सेक्टर-13 में आढ़ती के मकान में चोरी करने के बाद चोर ने सोने-चांदी के जेवरात, डायमंड समेत 80 लाख का माल सूखे नाले में छिपाकर रखा था। पुलिस ने चोर की निशानदेही पर पुलिस ने नाले के अंदर से चोरी का माल बरामद किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद के बाद जेल भेजा गया।

पुलिस की क्राइम यूनिट डिटेक्टिव टीम ने 21 मई को मेरठ रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति को शक के तौर पर रोका गया, लेकिन युवक भागने लगा। तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ लिया। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास अवैध हथियार मिला। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था।

पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदातों के बारे में जानकारी दी। आरोपी ने सेक्टर-13 में अपने साथियों के साथ मिलकर आढती के मकान में चोरी की थी। मकान की अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात समेत 80 लाख का माल उड़ा ले गए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।

आरोपी ने माल को सेक्टर-पांच स्थित आइस गोदाम के पास सूखे नाले में सोने-चांदी के जेवरात, डायमंड और 65 हजार रुपये की नकदी छिपाकर रख दी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Source link

About dp

Check Also

प्रदेश सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, करीब 2400 राशन डिपुओं की कमान होगी महिलाओं के हाथ में

हरियाणा सरकार ने आज महिलाओं को एक और बड़ा तोहफ़ा देते हुए राज्य के एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *