Breaking News

Fatehabad: परिवार गया था जींद, टोहाना में घर से नकदी व जेवर चोरी कर ले गए चोर

Thieves stole cash and jewellery from house in Tohana of Fatehabad

घर में चोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फतेहाबाद के टोहाना शहर में हरपाल चौक स्थित एक मकान से चोर हजारों रुपये और 15 तोले चांदी के गहने चोरी करके ले गए। चोरी को अंजाम उस समय दिया गया, जब परिवार किसी काम से जींद गया हुआ था। शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन के बाद मकान मालिक अमीर की शिकायत पर आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार

पुलिस को दी शिकायत में हरपाल चौक निवासी अमीर ने बताया कि वह वीरवार को परिवार सहित किसी काम से जींद गया हुआ था और रात को चोरों ने सेंधमारी करते हुए चोरी की है। उसने बताया कि शुक्रवार सुबह जब उसका भाई दूध लेने के लिए घर के आगे से गुजरा तो उसने मकान का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया। जिस पर उसके भाई ने उसे व वार्ड पार्षद को सूचना दी। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचित कर दिया गया। उसने बताया कि वह घर पर आया तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अमीर ने बताया कि चोर उसके घर से 10 हजार रुपये की नकदी, चांदी के कंगन, पायल, अंगूठियां सहित करीब 15 तोले चांदी के गहने चोरी कर ले गए हैं। शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि मकान मालिक अमीर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Source link

About dp

Check Also

प्रदेश सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, करीब 2400 राशन डिपुओं की कमान होगी महिलाओं के हाथ में

हरियाणा सरकार ने आज महिलाओं को एक और बड़ा तोहफ़ा देते हुए राज्य के एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *