Breaking News

Jaipur: चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, फुलेरा में होर्डिंग्स और पेड़ गिरने से कई मार्ग हुए बंद, बिजली भी गुल

Severe cyclonic storm caused havoc in Jaipur

तूफान में टुटा पेड़।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

जयपुर के फुलेरा क्षेत्र में बीती रात को आए भीषण तूफान में भारी नुकसान हुआ। कहीं पर बड़े-बड़े पेड़ गिर कर धराशाई हो गए तो कहीं विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर गिर गए। रात भर क्षेत्र में बिजली रही गुल रही।

फुलेरा क्षेत्र में बीती रात को 9:00 बजे बाद आए भीषण तूफान के चलते जगह-जगह भारी नुकसान देखने को मिला। कहीं पर बड़े-बड़े पेट टूटकर धराशाई हो गए तो कहीं पर बिजली के पोल तो कहीं पर ट्रांसफार्मर ही टूट कर नीचे गिर गए। ऐसे में रात भर बिजली गुल रही। वहीं बिजली विभाग कर्मचारियों को रात भर परेड करनी पड़ी।

सांभर फुलेरा रोड पर नगर पालिका के होल्डिंग्स बोर्ड टूटकर रोड पर गिर गए, जिसके चलते रात भर रास्ता अवरुद्ध रहा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज तूफान के चलते कहीं टीन शेड उड़ गए तो कहीं पर दीवारें गिर गईं, जिसके चलते कुछ मवेशियों के मरने की भी सूचना है। इसके चलते क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ।

Source link

About dp

Check Also

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरु किया जन सूचना पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी

मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी द्वारा लॉंच किया गया राजस्थान जन सूचना पोर्टल (Rajasthan Jan Soochna …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *