Breaking News

जयशंकर को कांग्रेस का जवाब: ‘आपको मंत्री बनाने वाले ने ही शुरू की राष्ट्रीय राजनीति को विदेश ले जाने की प्रथा’

Congress hits back at External Affairs Minister S Jaishankar for criticizing Rahul Gandhi

जयराम रमेश
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपनी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान भारत को लेकर दिए गए बयान के बाद इस पर भाजपा और कांग्रेस में वार-पलटवार जारी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा राहुल के बयानों पर टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस ने उनपर पलटवार किया है। कांग्रेस ने जयशंकर को जवाब देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने राष्ट्रीय राजनीति को देश से बाहर ले जाने की प्रथा शुरू की है, वह उनके अलावा कोई नहीं है जिसने उन्हें मंत्री पद दिया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति को देश से बाहर ले जाना देश के हित में नहीं है।

जयराम रमेश ने किया जयशंकर पर हमला

एक प्रेस कांफ्रेंस में एस जयशंकर द्वारा राहुल गांधी की ‘देश की आलोचना करने की आदत’ पर तंज कसने को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उनपर करारा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट की। उन्होंने कहा, ‘जिस व्यक्ति ने राष्ट्रीय राजनीति को देश से बाहर ले जाने की प्रथा शुरू की, वह कोई और नहीं बल्कि वह व्यक्ति है जिसने आपको (जयशंकर) मंत्री पद दिया। आप इसे जानते हैं, लेकिन आप इसे स्वीकार नहीं कर सकते।’

रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा और विदेशमंत्री पर कसा तंज

वहीं, एस जयशंकर द्वारा राहुल गांधी की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विदेश मंत्री को एक “पुरानी स्क्रिप्ट” दी है। उन्हें एक नई स्क्रिप्ट पढ़नी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों का मजाक उड़ाया है। वहीं, राहुल गांधी ने जो कहा है वह केवल सच है कि हमारे संवैधानिक निकायों पर सुनियोजित और व्यवस्थित हमला किया जा रहा है। 





Source : https://www.amarujala.com/india-news/congress-hits-back-at-external-affairs-minister-s-jaishankar-for-criticizing-rahul-gandhi-2023-06-08

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *