Breaking News

Bihar: ओवरब्रिज के पिलर और स्लैब के बीच फंसे बच्चे का रेस्क्यू सफल; NDRF की टीम ने बाहर निकाला

Bihar : Child trapped between pillar and slab of overbridge in Rohtas, SDRF team arrived with oxygen cylinder

बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश करती एसडीआरएफ की टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सोन नदी के ऊपर बने नसरीगंज-दाऊदनगर पुल के एक नंबर पिलर और स्लैब के बीच फंसे 11 वर्षीय बच्चे को करीब 30 घंटे बाद रेस्क्यू लिया गया। बुधवार की शाम से शुरू हुआ बचाव कार्य से बच्चे को नहीं निकाला जा सका था। गुरुवार सुबह फिर से बच्चे को रेस्क्यू करने की कोशिश हुई। एसडीआरएफ की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मौके पर पहुंची है। पुल को ऊपर के स्लैब केा तोड़कर बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की गई। काफी मशक्कत के बाद NDRF की टीम ने बच्चे का सफल रेस्क्यू कर लिया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसका इलाज चल रहा है। 

क्या है मामला 

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार का कहना है कि बच्चा दो दिन से लापता था। परिजनों के द्वारा बच्चे की खोजबीन की जा रही थी, तभी रास्ते से गुजर रही एक महिला ने बच्चे के रोने की आवाज सुन लोगों को सूचना दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर टीम पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाल लिया गया। 



Source : https://www.amarujala.com/bihar/bihar-child-trapped-between-pillar-and-slab-of-overbridge-in-rohtas-sdrf-team-arrived-with-oxygen-cylinder-2023-06-08

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *