Breaking News

Karnataka: HC ने येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला किया खत्म, अवैध तरीके से भूखंड के आवंटन का था आरोप

Karnataka HC quashes criminal proceedings against BJP stalwart Yediyurappa in 2015 land denotification case

बीएस येदियुरप्पा
– फोटो : PTI

विस्तार

कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गत नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में आपराधिक कार्यवाही खत्म कर दी है। येदियुरप्पा के खिलाफ अवैध तरीके से भूमि की अधिसूचना रद्द करने और भूखंड के आवंटन का आरोप था।

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने 2015 में येदियुरप्पा के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया था। भाजपा नेता के वकील ने जस्टिस एम नागप्रसन्ना की पीठ को बताया कि समान पक्षों के बीच 2016 में संबंधित मामलों में हाईकोर्ट की एक समन्वय पीठ के दिए फैसले में समान मुद्दे को शामिल किया गया था। समन्वय पीठ ने तब सभी 15 एफआईआर खत्म कर दिए थे।

जस्टिस नागप्रसन्ना ने 1 जून के अपने फैसले में कहा कि चूंकि कैग की रिपोर्ट न्यायिक जांच के लिए उपलब्ध नहीं है, इसलिए उसे आपराधिक मामले का आधार और जांच का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता है। इसके साथ ही पीठ येदियुरप्पा के खिलाफ लंबित मामले को खारिज कर दिया।



Source : https://www.amarujala.com/india-news/karnataka-hc-quashes-criminal-proceedings-against-bjp-stalwart-yediyurappa-in-2015-land-denotification-case-2023-06-08

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *