Breaking News

Russia Ukraine War : जेलेंस्की बोले- दोनेस्क क्षेत्र खाली करें, खेरसॉन में यूक्रेन आक्रामक, कई रूसी सैनिक मरे

ख़बर सुनें

Russia Ukraine Crisis : रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच जारी युद्ध के छठे माह में दोनों पक्षों के लिए दोनेस्क क्षेत्र (Donsk Region) नाक की लड़ाई बन गया है। यहां खेरसॉन (Kherson) में भीषण जंग जारी है। उधर, यूक्रेन (Ukraine) के पास पश्चिम से हथियारों की खेप (Consignment Of Weapons) आने के बाद वह मैदान में मजबूती दिखा रहा है। उसने कहा, यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) ने खेरसॉन में कई रूसी सैनिकों को मार गिराया है। 

दूसरी तरफ, रूसी सेना (Russian Military) ने भी दोनेस्क क्षेत्र में कई शहरों पर मिसाइल हमले (Missile Attacks) जारी रखे हैं। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) दोनोस्क क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों (Border Areas) को खाली करने की लोगों से अपील की है। साथ ही इसमें लोगों की मदद करने के लिए सेना के जवानों को कहा है।

यूक्रेन की सेना ने दावा किया कि उसने खेरसॉन में कई जगह अपने खोए हुए इलाकों को पाने के लिए संघर्ष तेज कर दिया है। इस संघर्ष में एक बमबारी के दौरान उसने रूसी सेना के कई सैनिकों की मार गिराया है। इसके अलावा रूसी सेना के गोला-बारूद के दो ढेरों को भी नष्ट कर दिया है। गोला-बारूदों के ये ठिकाने दक्षिण में कीव के जवाबी हमले का केंद्र थे और मॉस्को की आपूर्ति लाइनों की एक बड़ी कड़ी थे।

उधर, यूक्रेन के खिलाफ रूसी सैन्य आक्रामकता हर दिन बढ़ रही है। हाल ही में ओलेनिव्का में यूक्रेनी कैदियों की सामूहिक हत्या और उन्हें यातना देने के वीडियो में यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसे मॉस्को द्वारा प्रायोजित आतंकवाद करार दिया।

ओलेनिव्का में कैदियों को मारने की निंदा
यूरोपीय संघ (ईयू) के उच्च प्रतिनिधि जोसेफ बोरेल ने कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ जारी गैर-कानूनी और अन्यायपूर्ण आक्रामकता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने रूसी सशस्त्र बलों और उनके परदे के पीछे किए गए अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, यह अमानवीय, बर्बर और जिनेवा सम्मेलनों व प्रोटोकॉल के तहत युद्ध अपराध की श्रेणी में आते हैं। रूस ने पूर्वी यूक्रेन में ओलेनिव्का में दर्जनों कैदियों को यातना देकर मार डाला है।

नए हथियारों से ताकत पा रही यूक्रेनी सेना
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हाल के युद्ध में दोनों पक्षों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति में बदलाव आया है। इसका मुख्य कारण यूक्रेन को नए हथियारों की आपूर्ति होना है। यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने रूसी हथियारों का मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन निर्मित एनएलएडब्ल्यू टैंक-रोधी मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए कुशल रक्षात्मक रणनीति अपनाई। इस कारण रूसी सैनिकों को कीव में प्रवेश करने से रोका जा सका है।

विस्तार

Russia Ukraine Crisis : रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच जारी युद्ध के छठे माह में दोनों पक्षों के लिए दोनेस्क क्षेत्र (Donsk Region) नाक की लड़ाई बन गया है। यहां खेरसॉन (Kherson) में भीषण जंग जारी है। उधर, यूक्रेन (Ukraine) के पास पश्चिम से हथियारों की खेप (Consignment Of Weapons) आने के बाद वह मैदान में मजबूती दिखा रहा है। उसने कहा, यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) ने खेरसॉन में कई रूसी सैनिकों को मार गिराया है। 

दूसरी तरफ, रूसी सेना (Russian Military) ने भी दोनेस्क क्षेत्र में कई शहरों पर मिसाइल हमले (Missile Attacks) जारी रखे हैं। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) दोनोस्क क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों (Border Areas) को खाली करने की लोगों से अपील की है। साथ ही इसमें लोगों की मदद करने के लिए सेना के जवानों को कहा है।

यूक्रेन की सेना ने दावा किया कि उसने खेरसॉन में कई जगह अपने खोए हुए इलाकों को पाने के लिए संघर्ष तेज कर दिया है। इस संघर्ष में एक बमबारी के दौरान उसने रूसी सेना के कई सैनिकों की मार गिराया है। इसके अलावा रूसी सेना के गोला-बारूद के दो ढेरों को भी नष्ट कर दिया है। गोला-बारूदों के ये ठिकाने दक्षिण में कीव के जवाबी हमले का केंद्र थे और मॉस्को की आपूर्ति लाइनों की एक बड़ी कड़ी थे।

उधर, यूक्रेन के खिलाफ रूसी सैन्य आक्रामकता हर दिन बढ़ रही है। हाल ही में ओलेनिव्का में यूक्रेनी कैदियों की सामूहिक हत्या और उन्हें यातना देने के वीडियो में यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसे मॉस्को द्वारा प्रायोजित आतंकवाद करार दिया।

ओलेनिव्का में कैदियों को मारने की निंदा

यूरोपीय संघ (ईयू) के उच्च प्रतिनिधि जोसेफ बोरेल ने कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ जारी गैर-कानूनी और अन्यायपूर्ण आक्रामकता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने रूसी सशस्त्र बलों और उनके परदे के पीछे किए गए अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, यह अमानवीय, बर्बर और जिनेवा सम्मेलनों व प्रोटोकॉल के तहत युद्ध अपराध की श्रेणी में आते हैं। रूस ने पूर्वी यूक्रेन में ओलेनिव्का में दर्जनों कैदियों को यातना देकर मार डाला है।

नए हथियारों से ताकत पा रही यूक्रेनी सेना

ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हाल के युद्ध में दोनों पक्षों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति में बदलाव आया है। इसका मुख्य कारण यूक्रेन को नए हथियारों की आपूर्ति होना है। यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने रूसी हथियारों का मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन निर्मित एनएलएडब्ल्यू टैंक-रोधी मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए कुशल रक्षात्मक रणनीति अपनाई। इस कारण रूसी सैनिकों को कीव में प्रवेश करने से रोका जा सका है।

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *