Breaking News

अक्षय कुमार अबूधाबी में बन रहे हिंदू मंदिर में पहुंचे, कहा- प्यार पहाड़ों को भी हिला सकता है

हाइलाइट्स

अक्षय कुमार अबू धाबी में बन रहे बीएपीएस हिंदू मंदिर पहुंचे.
अक्षय कुमार मंदिर की शानदार डिजाइन और मूर्तियों को देखकर चकित रह गए.
अक्षय कुमार ने मंदिर के निर्माण में एक ईंट रखी.

अबू धाबी. मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अबू धाबी में बन रहे बीएपीएस हिंदू मंदिर (BAPS Temple) का दौरा किया और संयुक्त अरब अमीरात के पहले पारंपरिक पत्थर के मंदिर की शानदार डिजाइन और मूर्तियों को देखकर चकित रह गए. अक्षय कुमार, फिल्म निर्माता वाशु भगनानी और बिजनेसमैन जितेन दोषी के साथ बीएपीएस हिंदू मंदिर को देखने के लिए पहुंचे थे. जिनका मंदिर के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने स्वागत किया. अक्षय कुमार और उनके साथ आए लोगों को ‘सद्भाव की नदियां’ नामक एक प्रदर्शनी में ले जाया गया. जो बीएपीएस हिंदू मंदिर की उत्पत्ति की एक झलक पेश करती है. जिसे 1997 में प्रमुख स्वामी महाराज ने सद्भाव और शांति के लिए प्रार्थना के जरिये देखा था.

इसके बाद अक्षय कुमार ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया और मंदिर के निर्माण में एक ईंट रखी. जब स्वामी ने अलग-अलग देवी-देवताओं के सात शिखरों में से हर एक के नीचे जटिल नक्काशी को दिखाया तो अक्षय कुमार अचरज से भर गए. मंदिर के चबूतरे के चारों ओर जो नक्काशी की गई है, वह संबंधित देवता की जीवन गाथा को दर्शाती है. जो इसे बनाने में दिखाए गए शिल्प कौशल और भक्ति को प्रदर्शित करती है. अक्षय कुमार और स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान की उदारता के लिए बहुत आभार जताया. उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में इस ‘वैश्विक सद्भाव के आध्यात्मिक नखलिस्तान’ को वास्तविक धरातल पर लाने में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के निरंतर समर्थन के लिए भी आभार जताया.

Akshay Kumar-

‘राउडी राठौर’ ही नहीं, अक्षय कुमार के हाथ से निकल चुके हैं इन 5 सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल, पंगा लेना पड़ा महंगा

इस मौके पर अक्षय कुमार ने कहा कि ‘आप इतिहास रच रहे हैं … आप जो बना रहे हैं वह सिर्फ हमारे समुदाय के लिए नहीं बल्कि मानव जाति के लिए एक सेवा है. एक नई दुनिया का निर्माण करना जहां शांति, प्रेम और एक इंसान से दूसरे इंसान का समर्थन हो, वास्तव में इससे अधिक शक्तिशाली कुछ भी नहीं है… ‘प्यार पहाड़ों को भी हिला सकता है’ आपके प्रयासों का एक सच्चा प्रमाण है… वास्तव में जबरदस्त! यह सपनों का सपना है.’

Akshay Kumar

गौरतलब है कि मंदिर का निर्माण दिसंबर 2019 में शुरू हुआ और अगले साल फरवरी में मंदिर खुलने वाला है.

Tags: Abu Dhabi, Akshay kumar, Hindu Temples

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *