Breaking News

‘आपकी वॉक से ही मालूम पड़ चल जाता है कि…’ , जब शाहरुख खान ने बताया कैसे सुहाना उड़ाती है मजाक

ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। सुहाना की पॉपुलैरिटी अभी से किसी स्टार से कम नहीं है। ट्विटर पर हो या किसी इंटरव्यू में शाहरुख कई बार बता चुके हैं कि उनके बच्चे घर में बहुत शैतानी करते हैं। उनके साथ वक्त बिताना उन्हें पसंद है। शाहरुख ने खुलासा किया था कि उनकी बेटी अक्सर उनका मजाक उड़ाती हैं। हर बार जब भी वह हुडी पहनकर बचते हुए पब्लिक में जाते हैं तो लोग उन्हें पहचान जाते हैं। उनके चलने का अंदाज बता देता है कि वो शाहरुख हैं और फिर उन्हें तुरंत वहां से भागना पड़ता है।

‘बेटी उड़ाती है मजाक’

एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने स्टारडम के बारे में बताया कि कैसे इसका असर उनके परिवार पर पड़ता  है। 2015 में इंडिया टुडे के साथ बातचीत में शाहरुख कहते हैं, ‘मेरी बेटी मेरा मजाक उड़ाती है। मैं वो पहन लेता हूं… मुझे ट्विटर वालों ने एक हुडी दिया हुआ है बड़ा सा। वो पहन के मैं बाहर जाता हूं और मेरी बेटी हंसती रहती है। मैं उसे कहता हूं “क्यों”, मैं उसके साथ ऐसे सात बार जा चुका हूं और हर बार ये बोलता हूं “बेटा मैं ये पहना हुआ कुछ नहीं होगा।” वह कहती हैं “पापा आपकी वॉक से मालूम पड़ जाता है।” और सच बताऊं हर सात बार जैसे ही मैंने गाड़ी खोली लोगों ने बोला “वो देख शाहरुख खान आ गया” और मुझे वहां से भागना पड़ा।’

Koffee With Karan 8: शाहरुख खान से होगी ‘कॉफी विद करण’ 8 की शुरुआत? इन साउथ सेलेब्स का रहेगा जलवा

‘बच्चों के साथ जाना नामुमकिन’

शाहरुख आगे कहते हैं, ‘पर्सनल लाइफ जो है उसमें जरूर ऐसा है कि बच्चों के साथ जाना मुमकिन नहीं होता है, लेकिन कहना चाहूंगा कि जो मुझे मिला है इस स्टारडम से और मैं ये बहुत खुलेआम सालों से कहता आ रहा हूं, मुझे अगर कहा जाए कि फिर से ये सब छिन जाएगा और ये मिलेगा तो मैं कहूंगा मैं यही जिंदगी जीऊंगा।’ 

इसी साल डेब्यू करेंगी सुहाना

सुहाना इस साल नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने वााली हैं। इसमें उनके अलावा अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर हैं।  वहीं उनके भाई आर्यन खान फिल्ममेकर बनना चाहते हैं। वह रेडचिलीज एंटरटेनमेंट के तहत डेब्यू करेंगे।

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *