Breaking News

West Bengal Violence: रामनवमी हिंसा पर भाजपा पहुंची कलकत्ता हाईकोर्ट, अमित शाह ने राज्यपाल बोस से की बात

West Bengal Violence update BJP reaches Calcutta High Court on Ram Navami violence Amit Shah

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
– फोटो : ट्विटर/ अमित शाह

विस्तार

हावड़ा में रामनवमी के मौके पर भड़की हिंसा का केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने इसे लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से फोन पर बात की है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली है। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल भाजपा ने हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है। राज्य भाजपा ने हाईकोर्ट से हिंसा की NIA से जांच कराने की मांग की है। 

गृहमंत्री ने राज्यपाल से भी की बात

इसके अलावा यह भी सामने आया है कि राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष से बात करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल सीवी बोस से भी बात की है। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की जानकारी ली है। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान गृह मंत्री ने राज्य में, विशेष रूप से हावड़ा के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति जानने की कोशिश की। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने गुरुवार की हिंसा और मौजूदा स्थिति के बारे में गृह मंत्री को जानकारी  दी है। इस बीच यह भी सामने आया है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाके शिबपुर में स्थिति का जायजा लेने जा रहे हैं। 

अमित शाह को लिखा पत्र

इस बीच, हावड़ा हिंसा  के संबंध में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने सीडी पुलिस कमिश्नर को सौंपी है? इस पर उन्होंने कहा कि ‘हां और उन्होंने इसे आधिकारिक रूप से प्राप्त भी कर लिया है। वहीं, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हावड़ा और दालखोला में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियों से एक निष्पक्ष जांच कराने का  अनुरोध किया है। 



About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *