Breaking News

पाकिस्तान में प्याज के लाले, 250 रुपये पहुंचा दाम, भारत में 1 रुपये किलो पर बेच रहे किसान

ऐप पर पढ़ें

भारत और पाकिस्तान दोनों जगह इस समय प्याज सु्र्खियां बंटोर रहा है। एक तरफ जहां भारत में किसान एक रुपये में प्याज बेचने को मजूबर हैं तो वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में प्याज 250 रुपये किलो में बिक रहा है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें नासिक में प्याज बेचने वाले किसान को महज 2 रुपया का ही चेक मिला था। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक किसान ट्रॉली से अपने प्याज को सड़क पर गिरा रहा है। वायरल वीडियो भी नासिक का ही बताया जा रहा है। 

एफएमसीजी कंपनी दे रही है 450 प्रतिशत का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय

नासिक में प्याज बेचने वाले लोगों ने केंद्र सरकार से दखल की मांग की है। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने नेशनल एग्रीकल्चरल कॉपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) ने नासिक के सर प्लस प्याज को खरीदने के लिए कहा था। इसके अलावा ट्रेडर्स को भी प्याज का उत्पादन ना करने वाले राज्यों को अपनी फसल बेचने के लिए कहा है। जिससे डिमांड और सप्लाई का रेशियो बना रहे। 

सस्ता प्याज जहां कंज्यूमर मार्केट के लिए अच्छा है तो वहीं किसानों के लिए किसी आफत से कम नहीं है। कमीशन और लोकल मार्केट टैक्स देने के बाद कई बार किसानों को 1 या 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचना पड़ रहा है। 

पाकिस्तान में कमर तोड़ महंगाई 

पाकिस्तान इस समय अबतक की सबसे बड़ी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। फरवरी में पाकिस्तान में मंहगाई दर 41.54 प्रतिशत के लेवल पर पहुंच गई थी। बढ़ती महंगाई की वजह से पड़ोसी देश में प्याज की कीमतों में 371 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इसके अलावा कई अन्य खाने-पीने के सामानों की कीमतों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है।

नासिक में सस्ता प्याज बेचने पर क्यों मजबूर किसान? 

सरकार ने प्याज की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए बांग्लादेश को एक्सपोर्ट करने पर रोक लगा दी है। इसके अलामा गर्मी बढ़ने की वजह से किसान इसी समय अपना प्याज बेचने पर मजबूर हो गए हैं। इसी वजह से 

( लाइव हिंदुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।)

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *