Breaking News

₹25 पर जाएगा यह शेयर, 6 महीने में 105% चढ़ गया स्टॉक, क्या आप खरीदना चाहेंगे?

ऐप पर पढ़ें

Multibagger penny stock of 2023: साउथ इंडियन बैंक के शेयरों (South Indian Bank Limited) ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। केरल के त्रिशूर में मुख्यालय वाले इस प्राइवेट  बैंक के स्टॉक ने पिछले छह महीनों में शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। इस दौरान यह शेयर ₹8 से बढ़कर ₹17 के स्तर से बढ़ गया है। दलाल स्ट्रीट पर कमजोरी के बावजूद, साउथ इंडियन बैंक के शेयर की कीमत आज 2%  की तेजी के खुल कर ₹16.90 के हाई पर पहुंच गई।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

जीसीएल ब्रोकिंग के सीईओ रवि सिंघल के अनुसार, ब्याज दरों  में बढ़ोतरी से बैंकिंग स्पेस में तेजी आने की उम्मीद है क्योंकि रिटेल निवेशकों की बचत में वृद्धि के कारण उनके पास उधार देने के लिए अधिक पैसा होगा। उन्होंने कहा कि स्टॉक को ₹12 पर मजबूत समर्थन है और ₹20  के स्तर से ऊपर रहने पर यह ₹25  तक जा सकता है। च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक, सुमीत बगड़िया ने कहा, “निवेशक ₹12 पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं। स्टॉक ₹25 के स्तर तक जा सकता है यदि यह ₹20 पर अपनी बाधा को पार करता है।’ 

₹800 पर जाएगा अडानी का यह शेयर, अभी 40% सस्ते भाव पर मिल रहा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

कंपनी के शेयरों का हाल

यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक नए साल 2023 की शुरुआत के बाद से बेस बिल्डिंग मोड में बना हुआ है। YTD समय में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 15 प्रतिशत तक गिर गया है, जबकि पिछले एक महीने में यह 7 प्रतिशत के करीब गिरा है। हालांकि, YTD समय में बिकवाली के बावजूद बैंकिंग स्टॉक पिछले छह महीनों में अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने में कामयाब रहा है। इसने पिछले छह महीनों में अपने शेयरधारकों को 105 फीसदी का रिटर्न दिया है, इस समय में शेयरधारकों का पैसा दोगुना कर दिया है।

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *