Breaking News

गुजरात: वलसाड की फार्मा कंपनी में भीषण धमाका, केमिकल प्लांट का एक हिस्सा गिरा, 2 मजदूरों की मौत, 2 घायल

वलसाड. गुजरात के वलसाड जिले के सरिगम स्थित वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में अचानक आग लगने के बाद विस्फोट से दो मंजिला इमारत की एक साइड का हिस्सा गिर गया. इस घटना में 2 मजदूरों की मौत हो गई और 2 मजदूर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका के कारण बचाव अभियान चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि वलसाड जिले के उमरगाम तालुक में GIDC सरिगम केमिकल जोन में वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में सोमवार आधी रात को अचानक आग लग गई. कंपनी में अचानक हुए धमाके से कंपनी का शेड भरभराकर गिर गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही केमिकल जोन की आसपास की सभी कंपनियों के कर्मचारी तुरंत मदद के लिए पेट्रोकेम फार्मा कंपनी पहुंचे. घटना की जानकारी होने पर सरिगाम जीआईडीसी, दमन, वापी जीआईडीसी सहित दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं. घटना की जानकारी होने पर 108 टीमें मौके पर पहुंचीं. वलसाड जिला के एसपी और दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वलसाड के एसपी ने बताया कि सरिगाम जीआईडीसी में कल रात करीब 11 बजे एक कंपनी में हुए विस्फोट में 2 की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. इस धमाके का कारण अभी पता नहीं चल सका है. रात में बचाव अभियान अस्थाई रूप से रोक दिया गया है, जिसे सुबह फिर से शुरू किया जाएगा. शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. वलसाड के एसपी ने कहा कि अंदर और लोगों के फंसे होने को ध्यान में रखते हुए रेस्क्यू शुरू किया गया. मलबा हटाने के बाद ही पता चल सकता है कि कितने लोग फंसे हैं. हालांकि कंपनी में आग धीमी थी.

Tags: Blast, Death, Gujarat news, Valsad S06p26

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *