Breaking News

VIDEO: हिमाचल के नाचन में कांग्रेसियों का ‘नाच’, बैठक में भिड़े, लात-घूसे-कुर्सियां चलीं

मंडी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections)  में बेशक कांग्रेस को बहुमत मिला और पार्टी ने सरकार बनाई, लेकिन मंडी जिले में कांग्रेस की करारी हार हुई. यहां पर जिले की दस विधानसभा सीटों में से कांग्रेस केवल एक सीट धर्मपुर पर ही जीत पाई. हार पर मंथन को लेकर मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई थी., लेकिन मंथन के बीच ही कांग्रेसियों के बीच ढिशूम-ढिशूम शुरू हो गई.

जानकारी के अनुसार, नाचन विधानसभा क्षेत्र के गोहर में यह बैठक थी. इसमें कांग्रेसी वर्करों में मारपीट भी हुई. घटना के वीडियो भी सामने आए हैं. बैठक में मौजूदा और पूर्व प्रत्याशी सहित पूर्व में रहे टिकट के कई दावेदार मौजूद रहे.

इस दौरान नाचन से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके नरेश चौहान के एक समर्थक ने ईशारों ही ईशारों में पूर्व में प्रत्याशी रहे लाल सिंह कौशल को कई बातें सुना डाली. यहां तक कि पैसे खाकर पार्टी के लिए काम तक न करने की बात भी कह डाली. इस पर पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह कौशल तैश में आ गए और उसके बाद दोनों गुटों के बीच ढिशूम-ढिशूम शुरू हो गई. यहां तक की कुर्सियों से भी प्रहार किए गए.
” isDesktop=”true” id=”5141201″ >

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) में जमकर वायरल हो रहा है. हंगामा काफी देर तक चलता रहा और हंगामे के कारण हार पर मंथन भी नहीं हो पाया. यह भी जानकारी मिली है कि मौजूदा प्रत्याशी नरेश चौहान को हार के बाद सरकार में बड़ी जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव भी इस बैठक में पास किया गया था, जिसको लेकर भी दूसरे धड़ों में नाराजगी थी. हालांकि, नाचन कांग्रेस इस पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. लेकिन कहतें हैं न कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं होता. फिलहाल, मारपीट को लेकर पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है.

आपके शहर से (मंडी)

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश

Tags: Himachal Assembly Elections, Himachal BJP, Himachal Congress, Himachal Pradesh Assembly Election, Shimla

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *