Breaking News

ट्रेन का सफर होगा सेफ! 15 हजार कोच में लगेंगे CCTV और पैनिक बटन, कम रोशनी में भी करेगा ये काम

हाइलाइट्स

सभी 60,000 कोच होंगे सीसीटीवी निगरानी से कवर
अब तक करीब 2,930 रेल कोच सीसीटीवी कैमरे से लैस
प्रत्येक कोच में कम से कम दो पैनिक बटन का होगा प्रावधान

नई दिल्ली. ट्रेनों में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए रेल मंत्रालय 705 करोड़ रुपये के बड़े ऑर्डर में लगभग 15,000 कोचों के अंदर सीसीटीवी लगाने जा रहा है. इसमें राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों के साथ-साथ ईएमयू, मेमू और डेमू जैसी यात्री ट्रेनों के 14,387 कोच शामिल होंगे. News18 द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेज़ों के अनुसार, यह परियोजना देश भर की ट्रेनों को कवर करेगी. मंत्रालय ने पिछले साल संसद को बताया था कि अब तक करीब 2,930 रेल कोच सीसीटीवी से कवर किए जा चुके हैं. इसलिए मौजूदा ऑर्डर करीब पांच गुना बड़ा होगा.

रेलवे की योजना सभी 60,000 कोचों को सीसीटीवी निगरानी के साथ दरवाजे, वेस्टिब्यूल क्षेत्र और गलियारे क्षेत्र में कवर करने की है, और यह सुनिश्चित करना है कि गोपनीयता का कोई उल्लंघन न हो. इन इंटरनेट प्रोटोकॉल-आधारित सीसीटीवी में वीडियो एनालिटिक्स और फेशियल रिकग्निशन सिस्टम भी होंगे. वे आरपीएफ पोस्ट, डिवीजनल और जोनल मुख्यालयों से कोचों के रिमोट संचालन और निगरानी को सक्षम बनाएंगे. प्रत्येक कोच में कम से कम दो पैनिक बटन का प्रावधान होगा, और उन्हें दबाने से निकटतम आरपीएफ पोस्ट या डेटा सेंटर अलर्ट हो जाएगा.

चेहरे की पहचान जरूरी
रेलवे कोचों के अंदर एक ऐसा सीसीटीवी सिस्टम चाहता है, जिससे हाई रेजोल्यूशन इमेज लेकर लक्षित व्यक्ति की स्पष्ट पहचान की सुविधा मिल सके. एडवांस सीसीटीवी की मदद से कम रोशनी की स्थिति में चेहरे की पहचान का मापदंड रेलवे ने तैयार किया है. रेलवे ने कहा कि यह प्रणाली झटके और कंपन झेलने के लिए भी उपयुक्त होनी चाहिए. वंदेभारत और तेजस जैसी सभी नवीनतम ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, 2021 में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 4.24 लाख मामले दर्ज किए गए थे.

Tags: Ashwini Vaishnaw, CCTV, Indian railway

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *