Breaking News

Rishabh Pant Health Live Updates: ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी हुई, खतरे से बाहर, आज घुटने-टखने का स्कैन

09:03 AM, 31-Dec-2022

अनुपम खेर और अनिल कपूर पंत से मिले

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ने ऋषभ पंत से मुलाकात की है। दोनों ने पंत की सेहत का हाल जाना। इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी पंत के परिवार से बात की थी और हर तरह की मदद की बात कही थी। पीएम मोदी भी पंत के परिवार से बात कर चुके हैं।

09:01 AM, 31-Dec-2022

पंत से मिलेगी DDCA की टीम

ऋषभ पंत से मिलने के लिए DDCA की टीम रवाना हो चुकी है। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएसन के अध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट किया जाएगा। हालांकि, पंत की हालत खतरे से बाहर है।

09:00 AM, 31-Dec-2022

पंत के घुटने और टखने का स्कैन आज

पंत के सिर और रीढ़ की हड्डी का स्कैन हो चुका है और रिपोर्ट सामान्य है। वहीं, आज उनके घुटने और टखने का स्कैन होना है। पंत के पैर में फ्रैक्टर है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि यह भी ज्यादा गंभीर नहीं है।

08:59 AM, 31-Dec-2022

पंत घुटने को लेकर बीसीसीआई चिंतित

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ऋषभ पंत के दाहिने घुटने के लिगामेंट फटने को लेकर चिंतित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के डॉक्टरों के पैनल ने देहरादून में पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ बैठक की है और यह निर्णय लिया गया है कि उनके लिगामेंट का इलाज बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा किया जाएगा। इसके लिए पंत को विदेश भेजा जा सकता है।

08:23 AM, 31-Dec-2022

Rishabh Pant Health Live Updates: ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी हुई, खतरे से बाहर, आज घुटने-टखने का स्कैन

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खतरे से बाहर हैं। उत्तराखंड के रुड़की में नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास ऋषभ की कार हादसे का शिकार हुई थी। पंत तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे और आंख लगने की वजह से सुबह साढ़े पांच बजे के करीब कार उनके नियंत्रण से बाहर चली गई थी। इसके बाद पंत की कार डिवाइडर से टकराई और सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई। उनकी काफी दूर तक घिसटती रही और हादसे के बाद उसमें आग लग गई थी। 

हालांकि, हादसे की गंभीरता को देखते हुए पंत को काफी कम चोटें आई। एक बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और अब पंत की हालत खतरे से बाहर है। पंत के दाएं हाथ और पैर में काफी चोट आई है। उनकी पीठ भी छिल गई और चेहरे में टांके लगे हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। 

हादसे के बाद पंत को दिल्ली रोड में सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां खतरे से बाहर होने के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल भेजा गया। यहां उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की गई। हादसे के तुरंत बाद पंत की कार में आग लग गई थी और वह जलकर खाक हो चुकी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पंत के इलाज पर होने वाला खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *