Breaking News

IND vs NZ Playing 11: सीरीज बराबर करने उतरेगा भारत, संजू सैमसन की वापसी मुश्किल, जानें संभावित प्लेइंग-11

भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारत बनाम न्यूजीलैंड
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला बुधवार (30 नवंबर) को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 0-1 से पीछे चल रही है। न्यूजीलैंड पहले वनडे में सात विकेट से जीता था। दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। अगर क्राइस्टचर्च में बुधवार को बारिश नहीं होती है तो शिखर धवन अपनी कप्तानी में सीरीज गंवाना नहीं चाहेंगे। वह मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेंगे।

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया अब तक पांच मैच खेली है। एक टी20 और एक वनडे में ही नतीजा सामने आ सका है। पहला टी20 मैच बारिश के कारम रद्द हो गया था। दूसरा टी20 भारत जीता था और तीसरा डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर टाई हो गया था। दूसरा वनडे में सिर्फ 12.3 ओवर का खेल हुआ था। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में टीम इंडिया पहली बार वनडे मैच खेलेगी। यहां पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मिलती है।
पावरप्ले में देनी होगी अच्छी शुरुआत
भारतीय ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल को पहले पावरप्ले (शुरुआती 10 ओवर) में टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी। कुछ खिलाड़ियों के लिए अगले वर्ष भारत में होने वाले विश्वकप से पहले टीम में जगह बनाने के लिए अपने आपको साबित करने का भी मौका होगा। युवा ओपनर शुभमन गिल ने पिछले दो मैचों में 50 और नाबाद 45 रन की पारियां खेली हैं। अंतिम मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा निगाहें शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव पर होंगी। भारतीय बल्लेबाजों के लिए क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने बड़ा स्कोर बनाना कड़ी चुनौती होगा।
संजू को फिर बैठना पड़ सकता है बाहर
रनों के लिए जूझ रहे ऋषभ पंत को भी फॉर्म में आने की जरूरत है। पंत के खेलने से संजू सैमसन को इस बार भी बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि ऑलराउंडर होने की वजह से दीपक हुड्डा के अंतिम एकादश में बने रहने के ज्यादा अवसर हैं। दूसरा वनडे बारिश में धुलने के बाद देखना होगा कि कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण अंतिम एकादश में बदलाव करते हैं या नहीं। 

कुलदीप यादव को अब तक टीम में मौका नहीं मिला है। इसके लिए युजवेंद्र चहल या वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को बाहर बैठना होगा। पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर ज्यादा असर नहीं छोड़ सके थे। ऐसे में अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और उमरान मलिक तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाल सकते हैं। तेज गेंदबाज मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन के लिए भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता। वहीं भारतीय गेंदबाजों को केन विलिम्सन, टॉम लाथम को रोकना काफी कठिन होगा।
दोनों टीमों की संभावित इलेवन
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन, डेरेल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन।

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

विस्तार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला बुधवार (30 नवंबर) को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 0-1 से पीछे चल रही है। न्यूजीलैंड पहले वनडे में सात विकेट से जीता था। दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। अगर क्राइस्टचर्च में बुधवार को बारिश नहीं होती है तो शिखर धवन अपनी कप्तानी में सीरीज गंवाना नहीं चाहेंगे। वह मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेंगे।

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया अब तक पांच मैच खेली है। एक टी20 और एक वनडे में ही नतीजा सामने आ सका है। पहला टी20 मैच बारिश के कारम रद्द हो गया था। दूसरा टी20 भारत जीता था और तीसरा डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर टाई हो गया था। दूसरा वनडे में सिर्फ 12.3 ओवर का खेल हुआ था। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में टीम इंडिया पहली बार वनडे मैच खेलेगी। यहां पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मिलती है।

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *