Breaking News

T20 WC: ‘सुपर संडे’ में तीन मुकाबले, पाकिस्तान की निगाहें भारत-द.अफ्रीका मैच पर, रोमांचक होगी सेमीफाइनल की जंग

टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का प्रदर्शन

टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

टी20 विश्व कप 2022 में रविवार (30 अक्तूबर) के दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। तीनों मैच दूसरे ग्रुप के हैं। इन मैचों का नतीजा आने के बाद इस ग्रुप में सेमीफाइनल के समीकरण बहुत हद तक साफ हो जाएंगे। पहला मैच बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच है। अगर जिम्बाब्वे यह मैच जीत जाता है तो उसके पास पांच अंक होंगे और कुछ समय के लिए अंक तालिका में टॉप पर आ जाएगा। वहीं, बांग्लादेश के जीतने पर यह टीम चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ सकती है। हालांकि, दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल होगी, क्योंकि जिम्बाब्वे को इसके बाद भारत और नीदरलैंड से खेलना है। वहीं, बांग्लादेश को भारत और पाकिस्तान से भिड़ना है।

Glenn Phillips: ओलंपिक रेस के अंदाज में रन के लिए तैयार होने वाले फिलिप्स बोले- गेंदबाज को आउट करने का अधिकार

पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी
दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच है। दोनों टीमें अपने शुरुआती दो मैच हार चुकी हैं। हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे पूरी तरह बंद हो जाएंगे। वहीं, जीतने वाली टीम किस्मत का साथ मिलने पर सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान की टीम यह मैच बड़े अंतर से जीतना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक टी20 मैच हुआ है। 2009 में पाकिस्तान ने लॉर्ड्स के मैदान पर यह मुकाबला 82 रन के बड़े अंतर से जीता था। 

T20 WC: ऑस्ट्रेलियाई कोच को डर- सामने आ सकते हैं कोरोना के और मामले, जैम्पा-वेड हो चुके संक्रमित

भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच सबसे अहम
दिन का तीसरा और आखिरी मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच है। यही मैच सबसे अहम होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान की निगाह भी इस मैच पर टिकी होगी। भारत के जीतने पर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। वहीं, भारत के हारने पर पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। इस स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय होगा और बाकी मैचों में उलटफेर होने पर ही कोई बदलाव होगा। 

IND vs SA Playing-11: पर्थ में रबाडा-नॉर्त्जे के सामने टीम इंडिया की असली परीक्षा, ये हो सकती है प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका पर भारी है भारत का पलड़ा
टी20 में भारत और दक्षिण अफ्रीका 23 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें से 13 मैच भारत ने जीते। वहीं, नौ मैचों में दक्षिण अफ्रीका की टीम जीती। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमें चार टी20 मैच खेल चुकी हैं। तीन मैच भारत और एक मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता है। 

Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का बड़ा खुलासा, बोले- मुझे कोकीन की लत थी

टी20 विश्व कप में भी भारत का रिकॉर्ड बेहतर 
टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से चार मैच भारत ने और एक मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 2007, 2009, 2010, 2012 और 2014 टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आ चुकी हैं। 2014 के बाद से दोनों टीमें टी20 विश्व कप में एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेली हैं। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका से सिर्फ 2009 में हारी थी। तब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 12 रन से हराया था। वहीं, 2007 में भारत ने अफ्रीका को 37 रन, 2010 में 14 रन, 2012 में एक रन और 2014 में छह विकेट से हराया था। 

IND vs SA T20 Live Streaming: टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत, जानें कब और कहां देखें मैच

मार्को यानसेन को मौका दे सकता है अफ्रीका
प्लेइंग 11 की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। केएल राहुल की जगह पंत को मौका देने की बात कही जा रही है, लेकिन टीम मैनेजमेंट इसके पक्ष में नहीं है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम में एक बदलाव हो सकता है। पिछले मैच में केशव महाराज और तबरेज शम्सी दोनों खेले थे। भारतीय टीम स्पिन गेंदबाजों को बेहतर खेलती है और पर्थ की पिच में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका शम्सी की जगह मार्को यानेसन को मौका दे सकता है। 

T20 WC: पहले ग्रुप से न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय, दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड में जंग

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत:
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल/मार्को यानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी एनगिडी/तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा।

विस्तार

टी20 विश्व कप 2022 में रविवार (30 अक्तूबर) के दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। तीनों मैच दूसरे ग्रुप के हैं। इन मैचों का नतीजा आने के बाद इस ग्रुप में सेमीफाइनल के समीकरण बहुत हद तक साफ हो जाएंगे। पहला मैच बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच है। अगर जिम्बाब्वे यह मैच जीत जाता है तो उसके पास पांच अंक होंगे और कुछ समय के लिए अंक तालिका में टॉप पर आ जाएगा। वहीं, बांग्लादेश के जीतने पर यह टीम चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ सकती है। हालांकि, दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल होगी, क्योंकि जिम्बाब्वे को इसके बाद भारत और नीदरलैंड से खेलना है। वहीं, बांग्लादेश को भारत और पाकिस्तान से भिड़ना है।

Glenn Phillips: ओलंपिक रेस के अंदाज में रन के लिए तैयार होने वाले फिलिप्स बोले- गेंदबाज को आउट करने का अधिकार

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *