Breaking News

Haryana: नौ जिलों में जिला परिषद-ब्लॉक समिति के लिए पहले चरण का मतदान आज, मंत्रियों-विधायकों की साख दांव पर

जींद में अपने-अपने बूथ पर मतदान करवाने के लिए रवाना होते पोलिंग पार्टियों में लगे कर्मचारी।

जींद में अपने-अपने बूथ पर मतदान करवाने के लिए रवाना होते पोलिंग पार्टियों में लगे कर्मचारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ख़बर सुनें

हरियाणा में पहले चरण के चुनाव में रविवार को पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा। नौ जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर के 61 ब्लॉक में 1278 पंचायत समिति व 175 जिला परिषद सदस्य मैदान में हैं। 

इन जिलों के मंत्रियों और ग्रामीण विधायकों की साख दांव पर लगी हुई है। भाजपा नौ वार्ड में सिंबल पर चुनाव लड़ रही है, 10 वार्ड में समर्थित उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस सिंबल पर नहीं लड़ रही। जजपा में यमुनानगर जिले के दो वार्ड में सिंबल पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। आम आदमी पार्टी व इनेलो भी कुछ वार्ड में सिंबल पर लड़ रही हैं।

भिवानी में सांसद धर्मबीर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, पंचकूला में विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, जिला प्रभारी सांसद नायब सैनी, कैथल में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, यमुनानगर में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के अलावा अनेक विधायकों के लिए पार्टी व समर्थित उम्मीदवारों की जीत नाक का सवाल बनी है।

यह भी पढ़ें : सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का निकलेगा हल : सीएम

म्हारी पंचायत पोर्टल पर देख सकेंगे पंचायत चुनाव की सारी गतिविधियां
राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा पंचायत चुनाव की गतिविधियां म्हारी पंचायत पोर्टल पर देखी जा सकेंगीं। प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा। वहीं मतगणना के दिन ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा। चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है। पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों के मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित स्थान पर रखवाया जाएगा। इन स्थानों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सभी 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवंबर को इनके मतों की गणना करके सभी नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे।

49 लाख 67 हजार 92 मतदाता करेंगे मतदान
 9 जिलों के 49 लाख 67 हजार 92 मतदाता मतदान करेंगे। 6019 पोलिंग बूथ पर 1278 पंचायत समिति सदस्यों और 175 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा।

सुरक्षा से लेकर अन्य सभी सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी
 जिन 9 जिलों में पहले चरण का मतदान होने जा रहा है, उन जिलों में सुरक्षा से लेकर अन्य सभी सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं। सभी पर्यवेक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ-साथ संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली तथा आवश्यकता पड़ने पर विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है। -धनपत सिंह, राज्य निर्वाचन आयुक्त

विस्तार

हरियाणा में पहले चरण के चुनाव में रविवार को पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा। नौ जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर के 61 ब्लॉक में 1278 पंचायत समिति व 175 जिला परिषद सदस्य मैदान में हैं। 

इन जिलों के मंत्रियों और ग्रामीण विधायकों की साख दांव पर लगी हुई है। भाजपा नौ वार्ड में सिंबल पर चुनाव लड़ रही है, 10 वार्ड में समर्थित उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस सिंबल पर नहीं लड़ रही। जजपा में यमुनानगर जिले के दो वार्ड में सिंबल पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। आम आदमी पार्टी व इनेलो भी कुछ वार्ड में सिंबल पर लड़ रही हैं।

भिवानी में सांसद धर्मबीर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, पंचकूला में विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, जिला प्रभारी सांसद नायब सैनी, कैथल में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, यमुनानगर में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के अलावा अनेक विधायकों के लिए पार्टी व समर्थित उम्मीदवारों की जीत नाक का सवाल बनी है।

यह भी पढ़ें : सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का निकलेगा हल : सीएम

म्हारी पंचायत पोर्टल पर देख सकेंगे पंचायत चुनाव की सारी गतिविधियां

राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा पंचायत चुनाव की गतिविधियां म्हारी पंचायत पोर्टल पर देखी जा सकेंगीं। प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा। वहीं मतगणना के दिन ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा। चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है। पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों के मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित स्थान पर रखवाया जाएगा। इन स्थानों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सभी 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवंबर को इनके मतों की गणना करके सभी नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे।

49 लाख 67 हजार 92 मतदाता करेंगे मतदान

 9 जिलों के 49 लाख 67 हजार 92 मतदाता मतदान करेंगे। 6019 पोलिंग बूथ पर 1278 पंचायत समिति सदस्यों और 175 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा।

सुरक्षा से लेकर अन्य सभी सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी

 जिन 9 जिलों में पहले चरण का मतदान होने जा रहा है, उन जिलों में सुरक्षा से लेकर अन्य सभी सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं। सभी पर्यवेक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ-साथ संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली तथा आवश्यकता पड़ने पर विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है। -धनपत सिंह, राज्य निर्वाचन आयुक्त

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *