Breaking News

सोनिया गांधी से मुलाकात में गहलोत ने 2 नेताओं पर फोड़ा ठीकरा, एक CM पद के दावेदार भी

नई दिल्ली. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 25 सितंबर को विधायकों की बगावत का ठीकरा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और राज्य के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के सिर फोड़ा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात में इन दोनों नेताओं को ही विधायकों को उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है. गहलोत ने सोनिया गांधी से कहा कि शांति धारीवाल ने विधायकों को अपने घर पर इकट्ठा किया और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर ले गए. जोशी ने विधायकों को अपने घर आने की अनुमति दी और साथ ही विधायकों को इस्तीफा देने के लिए कहा. साथ ही जोशी के घर पर विधायकों की खातिरदारी भी हुई. बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के दावेदार में सीपी जोशी का नाम भी है.

वहीं पार्टी हाईकमान को सौंपी गई पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को विधायकों की बगावत का जिम्मेदार बताया गया है. जिसके बाद पार्टी ने तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में इन तीनों को अशोक गहलोत का करीबी बताया है. साथ ही संकेतों के जरिए अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराया गया है, हालांकि रिपोर्ट में सीधे तौर पर अशोक गहलोत को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है. गहलोत के राजस्थान का मुख्यमंत्री होने की वजह से उन्हें नोटिस नहीं दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : September 30, 2022, 12:13 IST

About dp

Check Also

मोदी सरकार की ये बेहतरीन तीन योजनाएं जिन्होंने दी करोड़ों परिवारों को सुरक्षा, क्या आप जानते है इनके बारे में

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana): इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *