Breaking News

खेत में खड़ी फसल में छोड़ दी भेड़: 3 एकड़ की मूंग फसल बर्बाद, भरपाई मांगने पर किसान को गड़रिये से मिली जान से मारने की धमकी

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • 3 Acres Of Moong Crop Wasted, Farmer Gets Death Threat From Shepherd For Demanding Compensation

हरदा42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अबगांव खुर्द में शनिवार शाम 6 बजे एक गड़रिये ने किसान के खेत में लगी फसल के बीच अपनी भेड़ छोड़ दी। जिसके चलते किसान के तीन एकड़ खेत में लगी मूंग की फ़सल चौपट हो गई है। पीड़ित किसान ने जब खेत में भेड़ बकरी छोड़ने वाले गड़रिये से फसल में हुई नुकसानी का भरपाई के लिए कहा जो राजस्थान के रहने वाले गड़रिये किसान को जान से मारने की धमकी देते हुए हर्जाने की रकम देने से इंकार कर दिया।

पीड़ित किसान ने सिटी कोतवाली में राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले गड़रिये राम सिंह उर्फ रामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने किसान की रिपोर्ट पर धारा 294, 427, 506 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। किसान मनोज पिता किशोरी लाल (42) ने बताया कि शनिवार शाम वह किसी काम से हरदा आया हुआ था। इस दौरान लगभग 6 बजे के आसपास उसके खेत पर काम करने वाले गंगाधर ने उसे फोन कर बताया कि उसके खेत में भेड़ बकरी चर रही है।

जब वह गांव पहुंचा तो उसने भेड़ के साथ खड़े रामा गडरिये से खेत में लगी खड़ी फसल में भेड़ लाने से नुकसान होने की बात की तो वह अपनी भेड़ लेकर जाने देने और सुबह भरपाई देने की बात करने लगा। जब किसान ने कहा कि वह उसे नहीं जानता अभी भरपाई करो तो वह उसके साथ गाली-गलौज कर नुकसानी की भरपाई नहीं करने की बात करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसने थाने आकर एफआईआर दर्ज कराई है।किसान का कहना है कि खड़ी फसल भेड़ों के चरने से उसे करीब सवा लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Source link

About dp

Check Also

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *