Breaking News

MP News: भोपाल के कोलार स्थित कजलीखेड़ा समेत प्रदेश में 5 नए थाने खोले जाएंगे

MP News: 5 new police stations will be opened in the state including Kajlikheda located in Kolar, Bhopal

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्य प्रदेश में पांच नए थाने खोले जाएंगे। इसमें भोपाल के कोलार स्थित कजलीखेड़ा भी शामिल है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी। गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 5 नए थाने खोले जाएंगे। इसमें भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र के कजलीखेड़ा में भी थाना खुलेगा। अभी कोलार में पांच लाख की आबादी पर एक थाना है। वहीं, खरगोन जिला मुख्यालय के पुलिस सहायता केंद्र जैतापुर के स्थान पर नया थाना, सीधी जिले के मड़वास चौकी और सेमरिया और देवास के कमलापुर चौकी को थाने में उन्नयन किए जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है। 

 

वहीं, गृहमंत्री ने बताया कि एनडीपीसी एक्ट मामले के निराकरण के लिए विषय न्यायालयों की स्थापना की कार्रवाई जा रही है। मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश के 45 जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष न्यायाधीश नियुक्त हैं, शेष 7 जिलों अशोकनगर, हरदा, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, निवाडी एवं आगर में विशेष न्यायालयों की स्थापना के संबंध में अधिसूचना जारी किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। मिश्रा ने कहा कि विशेष न्यायालय की स्थापना हो जाने से, इन जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों का त्वरित निराकरण होना संभव हो सकेगा। साथ ही इन प्रकरणों की पैरवी के लिए आने जाने में होने वाला समय एवं धन का अपव्यय भी कम हो सकेगा, इसके अतिरिक्त साक्षियों को संबंधित न्यायालय जाने में भी सुविधा होगी।

Source link

About dp

Check Also

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *