Breaking News

MP News: नरोत्तम मिश्रा बोले- कोरोना लॉक डाउन का पालन न करने पर लगे केस वापिस होंगे

MP News: Narottam Mishra said - Cases for non-compliance of Corona lock down will be withdrawn

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्य प्रदेश में कोरोना काल के समय लॉक डाउन का पालन न करने वाले केस वापस होंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मध्य प्रदेश में कोरोना के समय लॉक डाउन का पालन न करने वाले साधारण केस वापिस लेना तय किया गया है।  

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। हुक्का बार पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हुक्का बार प्रतिबंध बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। आगामी विधानसभा सत्र में हुक्का-बार, लाउंज का प्रतिबंधित करने के लिए सिगरेट, तंबाकू विज्ञापन प्रतिशेष व्यापार, वाणिज्य उत्पादन प्रदाय एवं वितरण विनियमन-2023 को पुनर्स्थापित किया जाएगा। 

एनआईए संपर्क करेंगी तो सहयोग करेंगे   

दमोह गंगा जमुना स्कूल मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धारा 295ए 506 बी 75, 82 जेजे एक्ट ऐसी अनेक धाराओं में कायमी की गई है। आगे जैसे जैसे जांच और बिंदु आएंगे। वैसे ही और सख्त कार्रवाई की जाएगी। बयानों में आगे जिनके नाम आएंगे उनके नाम भी जोड़े जाएंगे। अभी स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें कौन शिक्षक प्रताड़ित करते थे, उनको भी देखेंगे। स्कूल की एनआईए से जांच के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि जब इस तरह के मामले सामने आते है तो टेरर फंडिंग या अन्य कुछ तो राष्ट्रीय एजेंसी जांच करती है। अभी गंगा जमुना स्कूल को लेकर एनआईए ने संपर्क नहीं किया है। यदि हमसे कोई संपर्क करेगा तो राज्य की पुलिस पूरा सहयोग करेगी। 

मिश्रा से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की मुलाकात

डिंडोरी जिले के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष धीरेंद्र बिहारी शुक्ला से मुलाकत पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मिले हैं। कांग्रेस में जिस तरह उनकी चरित्र हत्या कोशिश की है। उसको लेकर वह काफी दुखी हैं। वह मानते हैं कि कांग्रेस डर्टी पॉलिटिक्स करती है। ऐसा उन्होंने मुझे बातचीत में बताया। ऐसे लोग जो इस तरह की राजनीति करते हैं उन पर कानूनी कार्रवाई भी की भी उन्होंने मांग की है। 

 

कमलनाथ पर साधा निशाना 

कांग्रेस के संदेश यात्रा निकालने पर गृहमंत्री ने कहा कि यात्रा निकालना अच्छी बात है, लेकिन अब तक जितनी यात्रा कमलनाथ जी ने निकाली है उसमें स्वयं शामिल नहीं हुए। उम्र के कारण ऐसी स्थिति है। 

प्रियंका जी पहले माफी मांगी 

प्रियंका गांधी के जबलपुर आने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रियंका जी को कर्नाटक से लेकर मध्य प्रदेश तक में पहले किए वादों को नहीं निभाने के लिए माफी मांगना चाहिए। अभी बेंगलुरु में बिजली के दाम बढ़ा दिए यह जनता के साथ धोखा है। मध्यप्रदेश में आए थे तो बोला था कर्ज 10 दिन में माफ कर देंगे नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे यह धोखा किसान के साथ बेरोजगारी भत्ता का देकर युवाओं के साथ धोखा किया। प्रियंका जी माफी मांगे और फिर प्रियंका गांधी वाड्रा जी आए हैं उनका स्वागत है। 

Source link

About dp

Check Also

लाडली बहन योजना: 1.25 करोड़ बहनों के लिए आई खुशखबरी, तीसरी किस्त जारी करने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के लिए एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *