Breaking News

Sachet-Parampara love story : साथ काम करते हुए हुआ इश्क, गुपचुप तरीके से की शादी

कबीर सिंह के गाने ‘बेखयाली’ (Bekhayali) से फेमस हुए म्यूजिक कंपोजर सचेत टंडन (Sachet Tandon) और परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) अब रियल लाइफ कपल बन गए हैं और सिर्फ म्यूजिक कपल नहीं, सचेत और परंपरा शादी के बंधन में बंध गए हैं। सचेत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की शादी की तस्वीरें!

Sachet-Parampara love story : साथ काम करते हुए हुआ इश्क, गुपचुप तरीके से की शादी

इंस्टाग्राम पर की तस्वीरें शेयर

सचेत ने इंस्टाग्राम (Instagram, Sachet) पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए परंपरा के लिए लिखा- “पिछले 5 सालों में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद. काश मैं आपसे पहले मिला होता ताकि मैं आपके साथ और समय बिता पाता. हमने अपने कई दुख साझा किए हैं और नुकसान। इस सोच पर हंसी आती है कि एक दिन हम सफलता हासिल करेंगे।”

Sachet-Parampara love story : साथ काम करते हुए हुआ इश्क, गुपचुप तरीके से की शादी
Sachet-Parampara love story : साथ काम करते हुए हुआ इश्क, गुपचुप तरीके से की शादी

सचेत ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा-

”आज मैं उन कई रातों को याद कर रहा हूं, जो हमने अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बिना नींद के गुजारी थीं। मुझे नहीं पता था कि हमें एक बनाया गया था। मेरे साथ होना।” जब मैं खिलाफ था.”

कुछ दिनों पहले दोनों ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को सरप्राइज दिया था. इससे पहले दोनों ने कभी भी अपने रोमांटिक रिश्ते की बात नहीं मानी थी.

Sachet-Parampara love story : साथ काम करते हुए हुआ इश्क, गुपचुप तरीके से की शादी

सिंगिंग रियलिटी शो के बना करियर

2015 में सचेत और परंपरा को एक सिंगिंग रियलिटी शो में भी देखा गया था। सचेत और परंपरा की जोड़ी ने ‘कबीर सिंह’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और ‘पल पल दिल के पास’ जैसी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अन्य संगीतकारों के लिए भी गाया है।

फिल्म ‘साहो’ का गाना ‘साइको सैयां’ सचेत ने गाया था। अब जोड़ी का अगला प्रोजेक्ट है शाहिद कपूर-स्टारर ‘जर्सी’

एक बार एक इंटरव्यू में दोनों ने कहा था कि हम एक-दो नहीं, ग्यारह हैं। दोनों को संगीत से कितना प्यार है, यह उनके गानों से पता चलता है।

About dp

Check Also

“योगी सरकार ने यूपी के सात शहरों में टाउनशिप के लिए एक हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया”

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शहरी विकास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *